नई दिल्ली:
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान चुने गए विराट कोहली भी बॉलीवुड के सितारों ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के नक्शेकदम पर चलते हुए जल्द ही किशोर सुपरहीरो मैक्सस्टील का चेहरा बनेंगे। खिलौनों की वैश्विक कंपनी मैक्सस्टील की दो साल पहले लेटिन अमेरिका में शुरुआत की गई थी और अब वह भारतीय बाजार में कदम रख रही है। मैक्सवेल 16 वर्षीय स्कूली छात्र है।
मैटल ट्वायज के निदेश करण गेरा ने कहा, ‘‘मैक्सस्टील प्रत्येक में छिपी सुपरहीरो की क्षमता को खोजने की संदेश देता है और फिर टीमवर्क से इसे आगे बढ़ाया जाता है। इसलिए हम विराट से जुड़े। वह बेहतरीन क्रिकेटर है और अपनी परेशानियों से पार पाने के लिए अपने कौशल को टीमवर्क की भावना से जोड़ता है।’’
कोहली से पहले 2009 में कैटरीना भारतीय बार्बी का चेहरा बनी थी। इसके बाद ऋतिक रोशन को हाट व्हील्स खिलौना कार के लिये लिया गया था।
मैटल ट्वायज के निदेश करण गेरा ने कहा, ‘‘मैक्सस्टील प्रत्येक में छिपी सुपरहीरो की क्षमता को खोजने की संदेश देता है और फिर टीमवर्क से इसे आगे बढ़ाया जाता है। इसलिए हम विराट से जुड़े। वह बेहतरीन क्रिकेटर है और अपनी परेशानियों से पार पाने के लिए अपने कौशल को टीमवर्क की भावना से जोड़ता है।’’
कोहली से पहले 2009 में कैटरीना भारतीय बार्बी का चेहरा बनी थी। इसके बाद ऋतिक रोशन को हाट व्हील्स खिलौना कार के लिये लिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं