![MS Dhoni: क्या गेंदबाजी करने से पहले धोनी के पैर छूकर पथिराना ने लिया आशीर्वाद ? Viral Video का खुला राज MS Dhoni: क्या गेंदबाजी करने से पहले धोनी के पैर छूकर पथिराना ने लिया आशीर्वाद ? Viral Video का खुला राज](https://c.ndtvimg.com/2024-03/k5rvditg_pathirana-dhoni_625x300_27_March_24.jpg?downsize=773:435)
Matheesha Pathirana MS Dhoni viral video: मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो थाला धोनी के पैर को छू रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पथिराना धोनी के पैर को छूते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अब उस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है. दरअसल, पथिराना ने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि उन्होंने झुककर जमीन से कुछ उठाया था. बता दें कि धोनी के कारण ही पथिराना आईपीएल खेल रहे हैं. पथिराना इस समय सीएसके के अहम गेंदबाज में से एक हैं.
Pathirana Taking Blessings from MS Dhoni Before Bowling is So Wholesome!! 🥹💛 pic.twitter.com/xPVFkOrsf4
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) March 27, 2024
यहां देखें वीडियो
To people who thought Pathirana was taking blessings from Thala 😂😂 pic.twitter.com/BKfQdPVx03
— 🎰 (@StanMSD) March 29, 2024
धोनी कई युवा खिलाड़ियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. यही कारण है कि सीएसके में हर एक खिलाड़ी माही का भरपूर सम्मान करता है. बता दें सीएसके ने पहले मैच में आरसीबी को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरे मैच में भी सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया था. अब सीएसके अपना अगला मैच 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी. सीएसके की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है.
बता दें कि अबतक सीएसके दो मैच खेल चुका है और दोनों मैच में धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है लेकिन अपनी रणनीति से धोनी विरोधी टीमों के बीच खलबली पैदा करने में सफल रहे हैं, भले ही इस सीजन सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहें हैं लेकिन इस युवा खिलाड़ी को धोनी का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. पिछले सीजन में धोनी कप्तान थे और सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाया था. अब इस सीजन में देखना होगा कि क्या सीएसके नया इतिहास रच पाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं