पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने मैच फिक्सिंग (Match fixing) का दोषी पाए जाने वाले क्रिकेटर की सजा को लेकर अपनी राय दी है. जावेद मियांदाद का मानना है कि जो भी क्रिकेटर क्रिकेट में भ्रष्टाचार (match fixing in cricket) करे उसे सजा के तौर पर सीधे फांसी की सजा होनी चाहिए. एक यू-ट्यूब चैनल पर जावेद मियांदाद ने अपनी राय रखी है. मियांदाद का मानना है कि जो भी क्रिकेटर इस खेल में ऐसी हरकत करता है वो अपने परिवार को भी धोखा देता है. मियांदाद ने आगे कहा कि क्रिकेट से आप जुड़ते हैं तो आपके साथ पूरा देश भी जुड़ता है. जब आप मैदान पर छक्के मारते हैं तो पूरा देश आपके लिए चीयर करता है. बोर्ड को ऐसे मामले में उदाहरण पेश करना चाहिए और फिक्सिंग करने वाले क्रिकेटरों को फांसी पर लटका देना चाहिए. मियांदाद ने कहा कि यह गनाह उतना ही है जितना आप किसी का खून करते हैं, खून करने की सजा फांसी ही होती है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद ने कहा कि मैच फिक्सिंग करने वाले क्रिकेटर अपने परिवार के भी सगे नहीं होते हैं. इंसानियत के लिए ऐसा गुनाह करना बिल्कुल सही नहीं है. ऐसे लोगों को यकीनन जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं है.
मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों पर ऐसे आरोप लगे लेकिन बोर्ड की नरमी के कारण ऐसे मामले अबतक खत्म नहीं हुए हैं. अब समय आ गया है कि पाकिस्तानी बोर्ड मैच (PCB) फिक्सिंग मामले को लेकर कड़ा कदम उठाए. बता दे कि जावेद मियांदाद हमेशा से मैच फिक्सिंग जैसे काम को लेकर अपनी राय देते रहते हैं. अपने करियर में जावेद मियांदाद ने 124 टेस्ट और 233 वनडे मैच खेल चुके हैं.
गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप है जिसके कारण खेल गितिविधियों को रोक दिया गया है. पाकिस्तान (Pakistan) की बात करें तो वहां वायरस(COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 2450 तक पहुंच गई है और 35 लोगों की मौत भी इससे हो गई है. जबकि 126 लोग अबतक स्वस्थ हुए हैं
VIDEO: पिछले दिनों विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
Michael Vaughan
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं