विज्ञापन

दो मौलवियों ने कथित रूप से झाड़-फूंक के बहाने महिला से किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई वारदात, पति को जेल से छुड़ाने के लिए झाड़-फूंक करवाने के लिए गई थी महिला, उसके मुंहबोले फूफा ने दिया आरोपियों का साथ

दो मौलवियों ने कथित रूप से झाड़-फूंक के बहाने महिला से किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
बागपत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चौथे को तलाश कर रही है.
बागपत:

उत्तर प्रदेश के बागपत में झाड़-फूंक के बहाने महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. महिला ने आरोप लगाया है कि एक मौलवी व उसके साथी ने झाड़-फूंक करने के बहाने उसे बेहोश करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो तांत्रिक मौलवियों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. एक आरोपी अभी फरार है. 

पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसका मुंह बोला फूफा भी जेल में ही बंद था. वह छूटकर बाहर आ गया तो महिला ने उससे जेल से छूटने का तरीका पूछा. इस पर उसके फूफा ने बताया कि उसने झाड़ फूंक व तंत्र क्रिया करवाई थी. इस कारण वह जेल से बाहर आ गया. 

उसकी बात पर विश्वास करते हुए महिला भी तांत्रिक से झाड़फूंक करवाने के लिए आई थी. झाड़ फूंक के दौरान ही तांत्रिक मौलाना नसीम ने अपने साथी गफ्फार के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला के मुंहबोले फूफा महताब और एक अन्य ने मौलवियों का साथ दिया. फिलहाल बागपत पुलिस ने तीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

पीड़ित महिला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव की रहने वाली है. उसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसने बताया कि उसके साथ 6 जनवरी को बागपत के निवाडा गांव में दुष्कर्म किया गया है. महिला का आरोप है कि वहां पर झाड़-फूंक करने के बहाने मौलवी नसीम, निवासी शिकारपुर जिला मुजफ्फरनगर ने अपने एक साथी के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर पिटाई की गई. उसने इसके बारे में फूफा महताब को बताया तो उसने भी आरोपियों का साथ दिया. तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी नसीम, पीड़िता के फूफा महताब और गफ्फार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित का मुंह बोला फूफा जेल में बंद था ओर वह जमानत पर जेल से बाहर आया तो महिला ने उससे बाहर आने का तरीका पूछा ताकि वह भी अपने पति की जमानत करा सके. मुंह बोले फूफा महताब ने उसे बताया कि उसका एक जानकार तांत्रिक है जिससे उसने झाड़फूंक कराई थी. इस पर महिला ने भी झाड़फूंक कराने की बात कही. 

महताब उसे अपने साथ निवाडा गांव में एक मकान पर लेकर पहुंचा. वहां पर मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले तंत्र क्रिया करने वाले दो मौलवी नसीम ओर गफ्फार पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने महिला को कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया ओर उससे कहा कि किसी को इस बारे में बताना मत, तुम्हारे पति की जमानत हो जाएगी. 

महिला वहां से अपने घर पहुंची और फिर अपने परिजन को साथ लेकर थाने पहुंची. उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने महिला के फूफा ओर दोनों मौलवियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले भी ऐसा काम किया होगा. ये जेल चले जाएंगे तो कोई और महिला आगे से इनके झांसे में नहीं आएगी.

(बागपत से विपिन सोलंकी की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: