NZ vs Aus, 5th T20I: वेलिंगटन में आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सीरीज 3-2 से जीतने में सफल रही. आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए, जिसके जवाब में कीवी टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 46 गेंद पर 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
ND vs ENG: डेब्यू टेस्ट सीरीज में 27 विकेट लेकर अक्षऱ पटेल ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा कर रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से कप्तान आरोन फिंच (36) और मैथ्यू वेड (44) रन बनाए लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा अन्य कंगारू बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाया. हालांकि स्टोइनिस ने 26 रन बनाए लेकिन टीम के स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी को 3 विकेट मिला.
That ball has joined the Perseverance rover on Mars.
— Wisden (@WisdenCricket) March 7, 2021
What a strike from Martin Guptill #NZvAUS pic.twitter.com/xvCOxg6dux
मार्टिन गप्टिल ने रोहित शर्मा को पछाड़ा
मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. टी-20 इंटरनेशनल में मार्टिन गप्टिल ने अब 99 मैचों में दो शतक और 17 अर्धशतक की बदौलत 2839 रन बना लिए हैं. ऐसा कर गप्टिल ने रोहित से आगे निकल गए हैं. रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 108 मैचों में चार शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2773 रन बनाए हैं. इस समय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं.
IND vs ENG: ऋषभ पंत ने गजब अंदाज में किया स्टंप, गेंदबाज को भी चौंका दिया..देखें Video
कोहली ने अबतक 5 मैचों में 2928 रन बनाए हैं. गप्टिल का फॉर्म टी-20 सीरीज में कमाल का रहा और कुल 218 रन बनाने में सफल रहे. न्यूजीलैंड के गप्टिल अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं