विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

वसीम अकरम की कार पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार

वसीम अकरम की कार पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
कराची में पुलिस को बयान देते वसीम अकरम
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की कार पर गोली चलाने वाले एक हमलावर को पुलिस ने कराची में गिरफ्तार कर लिया।

'जियो टीवी' की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध हमलावर पेशे से एक निजी सुरक्षा गार्ड है। पुलिस उस फरार व्यक्ति का पता लगा रही है, जिसने हमलावर को यह काम सौंपा था।

पुलिस ने बताया कि वसीम बुधवार को अपनी कार से नेशनल स्टेडियम जा रहे थे, जब शाह फैसल रोड पर उनकी कार पर हमला हुआ। वह नेशनल स्टेडियम में आयोजित 13 दिनों के विशेष प्रशिक्षण शिविर में तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। पुलिस अधिकारी मुनीर शेख ने बताया कि उन्होंने घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वसीम अकरम, वसीम अकरम पर हमला, वसीम अकरम की कार पर फायरिंग, पाकिस्तान, Wasim Akram, Wasim Akram Attacked, Firing On Wasim Akram Car
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com