विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2013

हेलीकॉप्टर शॉट सिखाने वाला धोनी का दोस्त बेहद बीमार, कर रहे हैं मदद

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणजी में धोनी के साथ खेलने वाले उनके इस दोस्त का नाम संतोष लाल है और बेहोशी की हालत में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए रांची से दिल्ली लाया गया है।
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जिस दोस्त ने हेलीकॉप्टर शॉट सिखाया वह इन दिनों बेहद बीमार है।

रणजी में धोनी के साथ खेलने वाले उनके इस दोस्त का नाम संतोष लाल है और बेहोशी की हालत में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए रांची से दिल्ली लाया गया है। धोनी, हालांकि इस वक्त अमेरिका में हैं लेकिन फोन से वह संपर्क में हैं और अपने दोस्त की हरसंभव मदद कर रहे हैं।

शुरुआती दिनों में धोनी के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य का कहना है कि धोनी के साथ संतोष के दूसरे दोस्त भी उसकी मदद कर रहे हैं। इसके अलावा झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने भी एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है।

रेलवे में काम करने वाले लाल रणजी ट्रॉफी के दौरान हेलीकॉप्टर शॉट खेलते थे और धोनी ने उनसे ही हेलीकॉप्टर शॉट सीखा। लाल अग्नाशय की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेलीकॉप्टर शॉट, Helicopter Shot, Mahendra Singh Dhoni, महेंद्र सिंह धोनी, धोनी का दोस्त, Dhoni's Friend