विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2015

धोनी ही हैं टीम इंडिया के लीडर : रवि शास्त्री

धोनी ही हैं टीम इंडिया के लीडर : रवि शास्त्री
रवि शस्‍त्री की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली:

टीम इंडिया के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान रवि शास्त्री वर्ल्ड कप में भारत की जीत को लेकर जितने खुश हैं उतने ही आश्वस्त भी। वो कहते हैं कि ट्राई सीरीज़ के दौरान टीम मानसिक तौर पर थक गई थी। लेकिन टीम एक बार फिर एक बेहतरीन इकाई की तरह खेल रही है।

शास्त्री ने टीम में किसी तरह की दरार या खेमेबाज़ी को बकवास तो बताया ही ये भी कहा कि धोनी ही पिछले आठ साल से टीम के लीडर हैं और टीम में फ़ैसला करने की ज़िम्मेदारी उन्हीं की होती है। कप्तान धोनी की तारीफ़ करते हुए शास्त्री ने कहा कि वो लिमिटेड ओवर के खेल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ड्रेसिंग रूम में धोनी का बहुत सम्मान है और इसके वो सही हक़दार भी हैं।

पीटीआई को दिये गये ख़ास इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि इस वक्त वो टीम को लेकर कोई अटकल नहीं लगाना चाहते। लेकिन वो मानते हैं कि मौजूदा टीम इंडिया एक बेहतरीन फ़ील्डिंग यूनिट है।

शास्त्री ने पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में विराट कोहली को बेहतरीन खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि वो मानते हैं कि विराट कोहली की तरह किसी खिलाड़ी ने प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने ये भी कहा कि वो सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को ध्यान में रखते हुए ये बातें कर रहे हैं। वो पूछते हैं कि आप बताएं कि किस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों में चार शतकीय पारियां खेली हैं।

शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वर्ल्ड कप से पहले टीम को लेकर चाहे जितने सवाल रहे हों टीम को अचानक फ़ॉर्म में देखकर वो बिल्कुल हैरान नहीं हैं। उनका मानना है कि ये एक बेहतरीन टीम है और वो इस टीम से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। वो कहते हैं कि पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका जैसी टीमों के ख़िलाफ़ खिलाड़ियों ने अपनी योग्यता के मुताबिक प्रदर्शन किया और उसका नतीजा सबके सामने है।

उन्होंने ये भी कहा कि टीम मैच दर मैच योजना बनाकर खेल रही है और बहुत आगे की नहीं सोच रही है। उन्होंने टीम के पेशेवर रवैये की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनका काम टीम की मदद करना है और वो वही कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवि शास्‍त्री, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Ravi Shashtri, Mahendra Singh Dhoni, Team India, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com