विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

महेंद्र सिंह धोनी ने रिकी पॉन्टिंग के सर्वाधिक मैचों में कप्तानी की बराबरी की

महेंद्र सिंह धोनी ने रिकी पॉन्टिंग के सर्वाधिक मैचों में कप्तानी की बराबरी की
महेंद्र सिंह धोनी की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में एक और मुकाम हासिल कर लिया। धोनी ने कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग की बराबरी कर ली है। टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच मिलाकर पॉन्टिंग ने सबसे ज़्यादा 324 मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ तीसरे टी-20 में कप्तानी करते ही पंटर के सबसे ज़्यादा अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में कप्तानी करने की बराबरी कर ली है।

पॉन्टिंग ने 1995 में पदार्पण करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 टेस्ट और 229 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए खेला। इसके अलावा पंटर ने 2013 में संन्यास लेने से पहले 17 टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में भी कंगारू टीम की कप्तानी की है। इसके अलावा पॉन्टिंग ने आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की भी कप्तानी कर चुके हैं। पंटर का कप्तानी में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 324 मैचों में से 220 मैच जीते, 77 हारे और 2 टाई रहे। इसके अलावा 13 मैच ड्रॉ रहे।

धोनी ने ज़िंबाब्वे टी-20 से पहले 323 मैचों में से 174 मैच जीते, 117 हारे और 5 मैच टाई रहे एवं 15 ड्रॉ रहे हैं। धोनी के बाद तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के स्टीफन फ़्लेमिंग हैं जिन्होंने 303 मैचों में कप्तानी करते हुए 128 जीते और 135 मैच हारे हैं। फ़्लेमिंग की कप्तानी में 2 मैच टाई और 25 मैच ड्रॉ रहे हैं।

धोनी ने 2014-15 में 90 टेस्ट खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में संन्यास ले लिया था। धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 27 जीत, 18 हार और 15 ड्रॉ टेस्ट खेले हैं। वनडे में माही की कप्तानी में भारत ने 2007 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, रिकी पॉन्टिंग, स्टीफन फ़्लेमिंग, धोनी ने बनाया कप्‍तानी का रिकॉर्ड, Mahendra Singh Dhoni, Ricky Ponting, Stephen Fleming, Dhoni Captaincy Record
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com