
महेंद्र सिंह धोनी की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग ने सबसे ज़्यादा 324 मैचों में कप्तानी
धोनी ने ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ तीसरे टी-20 में कप्तानी कर बराबरी की
तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के स्टीफन फ़्लेमिंग हैं
पॉन्टिंग ने 1995 में पदार्पण करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 टेस्ट और 229 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए खेला। इसके अलावा पंटर ने 2013 में संन्यास लेने से पहले 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी कंगारू टीम की कप्तानी की है। इसके अलावा पॉन्टिंग ने आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की भी कप्तानी कर चुके हैं। पंटर का कप्तानी में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 324 मैचों में से 220 मैच जीते, 77 हारे और 2 टाई रहे। इसके अलावा 13 मैच ड्रॉ रहे।
धोनी ने ज़िंबाब्वे टी-20 से पहले 323 मैचों में से 174 मैच जीते, 117 हारे और 5 मैच टाई रहे एवं 15 ड्रॉ रहे हैं। धोनी के बाद तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के स्टीफन फ़्लेमिंग हैं जिन्होंने 303 मैचों में कप्तानी करते हुए 128 जीते और 135 मैच हारे हैं। फ़्लेमिंग की कप्तानी में 2 मैच टाई और 25 मैच ड्रॉ रहे हैं।
धोनी ने 2014-15 में 90 टेस्ट खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में संन्यास ले लिया था। धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 27 जीत, 18 हार और 15 ड्रॉ टेस्ट खेले हैं। वनडे में माही की कप्तानी में भारत ने 2007 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, रिकी पॉन्टिंग, स्टीफन फ़्लेमिंग, धोनी ने बनाया कप्तानी का रिकॉर्ड, Mahendra Singh Dhoni, Ricky Ponting, Stephen Fleming, Dhoni Captaincy Record