
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी इस वर्ष के लिए घोषित एकदिवसीय टीम का कप्तान चुना।
आईसीसी की इस एकदिवसीय टीम में धोनी के अलावा शिखर धवन और रविंद्र जडेजा को भी शामिल किया गया है।
आईसीसी की 12 सदस्यीय एकदिवसीय टीम में सात देशों के खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है तथा धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें लगातार छठी बार आईसीसी की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है।
आईसीसी ने सात अगस्त, 2012 से 25 अगस्त, 2013 के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन एकदिवसीय टीम के लिए किया है।
इस टीम का चयन आईसीसी द्वारा गठित विशेष चयन समिति ने किया जिसकी अध्यक्षता आईसीसी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने की।
समिति के अन्य सदस्यों में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज एवं कप्तान वकार यूनुस, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टुअर्ट, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम पोलॉक तथा न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान कैथरीन कैंपबेल शामिल थीं।
आईसीसी एकदिवसीय टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, शिखर धवन, हासिम अमला, कुमार संगकारा, अब्राहम डिविलियर्स, रविंद्र जडेजा, सईद अजमल, मिशेल स्टार्क, लासिथ मलिंगा और मिशेल मैक्लेनहन।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं