विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2012

जयवर्धने कप्तानी से इस्तीफा देंगे

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान महेला जयवर्धने ने ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान महेला जयवर्धने ने ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

जयवर्धने ने गुरुवार को पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "मैंने एक साल के लिए कप्तान का पद ग्रहण किया था जो इस शृंखला के बाद खत्म हो रहा है। इसलिए मैं इस दौरे के बाद श्रीलंका का कप्तान रहने का इच्छुक नहीं हूं। यह मेरा अंतिम है।"

उन्होंने कहा, "मैं इस शृंखला के अंत तक इंतजार करने के विचार में था। लेकिन चयनकर्ताओं से बात करने के बाद मैंने इसे अभी करने का सोचा।"

श्रीलंका की टीम टेस्ट एवं एकदिवसीय शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जयवर्धने ने 50.19 के औसत से टेस्ट में 10640 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 31 शतक भी लगाए हैं।

इस टेस्ट शृंखला में अगर जयवर्धने 72 रन और बना लेते हैं तो 11 हजार रन के विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाले वह पहले श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी होंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मीडिया प्रबंधक रंजीत फर्नाडों ने कहा कि जयवर्धने ने अपने फैसले के बारे में बोर्ड को सूचित कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेला जयवर्धने, श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान, Mahela Jayawardene, Srilankan Circket Team Captain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com