विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

गांधी-मंडेला सीरीज : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ R-फैक्टर का इम्तिहान!

गांधी-मंडेला सीरीज : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ R-फैक्टर का इम्तिहान!
सुरेश रैना और रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और पहले 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है। टीम इंडिया के R फैक्टर के लिए यह सीरीज करो या मरो वाली साबित हो सकती है।

R फैक्टर से हमारा मतलब है रोहित शर्मा और सुरेश रैना से है।

इन दोनों को टी-20 और वनडे दोनों में मौका मिला है और वक्त आ गया है कि अब यह दोनों बल्ले से अब अपना जलवा दिखाएं, नहीं तो यह दोनों छोटे फॉर्मेट के खिलाड़ी ही बनकर रह जाएंगे।

रोहित पर नजरें इसलिए भी हैं, क्योंकि श्रीलंका में वह कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने इस सीजन में 4 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 29.71 की औसत से 208 रन बनाए।

हालांकि छोटे फॉर्मेट में रन बना रहे रैना की जगह टी-20 और वनडे में तो पक्की है, लेकिन टेस्ट टीम में उन्हें वापसी करनी है तो बड़ी पारियां खेलनी होंगी।

रैना को 2014-15 सीजन में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, जिसकी दोनों पारियों में वो खाता तक नहीं खोल पाए।

इन दोनों के पास उम्र है और इन्हें प्रतिभाशाली समझा भी जाता है। दोनों टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना चाहते हैं।

हाल फिलहाल में टेस्ट टीम में प्रतियोगिता बढ़ी है। ऐसे में अगर टेस्ट में जगह बनानी है तो इन्हें छोटे फॉर्मेट में बड़ी पारियां खेलनी ही होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com