विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

वहीँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आई लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने इसी बीच कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें रवि बिश्नोई ने दो विकेट निकालकर दिया| वहीँ कृष्णप्पा गौतम ने 1 विकेट अपने नाम किया| अब देखना होगा कि लखनऊ की टीम किस सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आते हैं और क्या लक्ष्य को हासिल करते हुए इंडियन टी20 लीग में तीसरी जीत अपने नाम कर लेते है|

लेकिन तभी मैदान पर आए कप्तान रिषभ पंत (39) नाबाद ने शुरुआत में संभलकर सरफराज खान (36) नाबाद के साथ धीरे-धीरे रन गति को आगे की ओर ले जाने लगे| हालाँकि जैसे ही दोनों को ख़राब गेंद मिली उसे उन्होंने सीमा रेखा के बाहर भेजने के सिलसिले को बरकरार रहा| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अंत में ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 149 रनों तक पहुँचाया|

पृथ्वी शॉ का आज बोला बल्ला!! तो कप्तान ने खेली नाबाद कप्तानी पारी!! शॉ के द्वारा खेली गई तूफ़ानी अंदाज़ में अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली की टीम ने लखनऊ के सामने 150 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!!! टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने आई दिल्ली की शुरुआत मेट्रो ट्रेन की रफ़्तार जैसी हुई!!! पॉवर प्ले में 52 रन बनाकर पंत की सेना ने अपना कोई भी विकेट नहीं गंवाया था| लेकिन जैसे ही पहला झटका पृथ्वी शॉ (61) के रूप में लगा उसके बाद जैसे रन गति पर रोक सा लग गया और देखते ही देखते पहले डेविड वॉर्नर (4) ने अपना विकेट बिश्नोई के हाथों गंवाया तो उसके कुछ समय बाद ही रोवमन पॉवेल (3) भी बिश्नोई का शिकार बना गए| लखनऊ की ओर से काफी शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली| एक समय तो ऐसा लगा की अब दिल्ली की टीम 140 के भी आकड़े को पार नहीं कर पाएगी|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! शानदार ओवर आखिरी ये| महज़ 7 रन ही इस ओवर से आया| बेहतरीन गेंदबाजी, पन्त के लिए जड़ में डाली गेंद, लेग साइड पर उसे खेला लेकिन एक टप्पा खाकर सीधा फील्डर की तरफ गई बॉल, सिंगल ही मिला| इसी के साथ दिल्ली की पारी 149 रनों पर सिमटी यानी लखनऊ के सामने 150 रनों का लक्ष्य|

19.5 ओवर (1 रन) एक और बढ़िया गेंद| स्लोवर बाउंसर!! बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हेलमेट से जाकर लगी गेंद, ऑफ़ साइड पर गई, एक रन भाग लिया|

19.5 ओवर (1 रन) वाइड! स्लोवर बाउंसर!! अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया, काफी ऊपर थी ये गेंद, गेंदबाज़ निराश|

19.4 ओवर (1 रन) एक और बेहतरीन यॉर्कर!! निशाना सटीक है गेंदबाज़ का और यॉर्कर पर यॉर्कर डाले जा रहे हैं| सिंगल ही मिल पायेगा|

19.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल आता हुआ| कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही है|

19.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिलेगा| कसी हुई गेंद पर मिड विकेट की दिशा में खेला शॉट, फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल ही लिया जबकि दो हो सकता था यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| पन्त अपने पास स्ट्राइक रखना चाहते हैं|

18.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

18.5 ओवर (0 रन) शानदार गेंदबाजी| सटीक यॉर्कर, पन्त ने बल्ला घुमाया लेकिन संपर्क नहीं हो सका| कोई रन नहीं|

18.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल! फुल आउट साइड ऑफ़!! कवर्स पर मारने गए लेकिन चूक गए| कोई रन नहीं हुआ|

18.3 ओवर (4 रन) चौका! फुल टॉस गेंद, छोटा सा हेलिकॉप्टर शॉट पन्त द्वारा मिड विकेट की तरफ| गैप था उस ओर जिसकी वजह से एक टप्पा खाने के बाद गेंद सीमा रेखा के पार चली गई| लखनऊ vs दिल्ली: Match 15: Rishabh Pant hits Avesh Khan for a 4! DC 142/3 (18.3 Ov). CRR: 7.68

18.2 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ खेला, एक ही रन से संतुष्ट होना पड़ेगा|

18.1 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर ने बॉल को रोका, एक रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए, टॉप एज लगा, कीपर के ऊपर से निकली गेंद, थर्ड मैन फील्डर ने उसे रोका, एक रन ही मिल पाया| 136/3 दिल्ली, होल्डर का एक शानदार ओवर रहा ये|

17.5 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला गेंद को और रन बटोरा|

17.4 ओवर (2 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| बड़ी बाउंड्री है उधर, फील्डर ने उसे फील्ड किया, दो रन मिले|

17.3 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद, बल्लेबाज़ के शरीर से लगकर कीपर की ओर गई जहाँ से रन का मौका नहीं मिल पाया|

17.2 ओवर (1 रन) बड़े शॉट का प्रयास, बाहर थी गेंद, स्लाइस हो गया, थर्ड मैन की तरफ हवा में गई बॉल लेकिन नो मेंस लैंड में गिर गई, एक ही रन का मौका बन पाया|

17.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| थर्ड मैन की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन संपर्क बढ़िया नहीं हुआ, कीपर तक गई टप्पा खाने के बाद, एक रन का मौका बन गया|

जेसन होल्डर को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्वीप करने चाहते थे लेकिन बल्ले के निचले हिस्से से लगकर मिड ऑन की तरफ गई गेंद, एक ही रन मिल पाया| 130/3 दिल्ली, एक सम्मानजनक स्कोर की ओर अग्रसर!!

16.5 ओवर (2 रन) लेंथ गेंद, बल्लेबाज़ ने उसपर मिड विकेट की दिशा में खेला शॉट, फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने भागकर दो रन चुरा लिए|

16.4 ओवर (1 रन) बैक ऑफ़ लेंथ गेंद.बड़ा शॉट खेलने गए लेकिन बल्ले के बीचो बीच आई नहीं बॉल, मिड विकेट की दिशा में गई जहाँ से एक रन मिला|

16.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया, एक ही रन मिला|

16.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और फुल टॉस जिसका पूरा फायदा दिल्ली के बल्लेबाज़ ने उठाया| दो बैक टू बैक चौका!! इस बार लो फुल टॉस गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर जो घेरे के अंदर था उसके सर के ऊपर से मार दिया और बाउंड्री बटोरी| लखनऊ vs दिल्ली: Match 15: Sarfaraz Khan hits Avesh Khan for a 4! DC 125/3 (16.2 Ov). CRR: 7.65

16.1 ओवर (4 रन) चौका! फुल आउट साइड ऑफ़ गेंद पर बल्ले का मुंह खोलते हुए पॉइंट फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया थर्ड मैन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| लखनऊ vs दिल्ली: Match 15: Sarfaraz Khan hits Avesh Khan for a 4! DC 121/3 (16.1 Ov). CRR: 7.48

आवेश खान को अटैक पर वापिस लाया गया है..

15.6 ओवर (6 रन) छक्का! बिगी के साथ हुई 18 रनों के महंगे ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मार दिया| बल्ले से लगने के बाद गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार साईट स्क्रीन के पीछे जाकर गिरी| पन्त के तूफ़ान का हुआ आगाज़| 117/3 दिल्ली| लखनऊ vs दिल्ली: Match 15: It's a SIX! Rishabh Pant hits Andrew Tye. DC 117/3 (16.0 Ov). CRR: 7.31

15.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद जिसे स्लाइस करने गए पन्त लेकिन चूक गए| कोई रन नहीं हुआ|

15.5 ओवर (1 रन) वाइड! स्लोवर बाउंसर की कोशिश, काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

15.4 ओवर (0 रन) स्लोवर हाई फुल टॉस लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई गेंद, कोई रन नहीं हुआ|

15.3 ओवर (6 रन) शॉट!! सिक्स!! गगनचुम्भी!!! पन्त का पंच!! बिलकुल सामने की तरफ| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| लखनऊ vs दिल्ली: Match 15: It's a SIX! Rishabh Pant hits Andrew Tye. DC 110/3 (15.3 Ov). CRR: 7.1

15.2 ओवर (4 रन) चौका! मोमेंटम दिल्ली के लिए घूमता हुआ| लो फुल टॉस गेंद को बोलर के सर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| लखनऊ vs दिल्ली: Match 15: Rishabh Pant hits Andrew Tye for a 4! DC 104/3 (15.2 Ov). CRR: 6.78

15.1 ओवर (1 रन) स्लोवर यॉर्कर गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पायेगा, इसी के साथ दिल्ली का 100 रन भी पूरा हुआ|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com