
Virat Kohli 1200 Four Record in T20 Cricket
Virat Kohli 1200 Four Record: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से जैसे ही पांचवां चौका आया, वैसे ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया था. विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 1200 चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले एशियाई और चौथे ऑवरऑल खिलाड़ी हैं. उनसे पहले एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर, जेम्स विंस ने ऐसा किया है. इस मुकाबले से पहले तक कोहली ने नाम टी20 क्रिकेट में 411 मैचों की 394 पारियों में 1195 चौथे थे. कोहली अब टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं