
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हारकर WTC Final चैंपियनशिप गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई पहलुओं को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं. एक बड़ा वर्ग तो उनकी जगह भविष्य का कप्तान तलाशने की भी मांग कर रहा है. लेकिन अब रोहित को ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि मैं रोहित में भरोसा बनाए रखना चाहूंगा और मुझे लगता है कि वह एक अच्छे कप्तान हैं. मुझे उनकी आक्रामक एप्रोच पसंद है और और मैदान पर ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक दिखते हैं. क्लार्क ने कहा कि बतौर कप्तान रोहित को बहुत ज्यादा सफलता मिलती है. और भारत ने WTC चैंपियनशिप नहीं जीती है, तो केवल इसी के आधार पर यह कहना सही नहीं है कि रोहित भारत की कप्तानी करने के लिए सही शख्स नहीं हैं.
विराट और अनुष्का ने लंदन में लिया कृष्णा दास कीर्तन में हिस्सा, Video और तस्वीर हुयीं वायरल
माइकल ने कहा कि सच यह है कि भारत ने लगातार दूसरी बार WTC Final के लिए क्वालीफायी किया. सबसे ज्यादा लगतार फाइनल खेलने वाली भारत इकलौती टीम है. उन्होंने कहा कि यह बात यह बताने के लिए बहुत ज्यादा है कि पिछले चार सालों में भारत ने रोहित की कप्तानी में कैसी टेस्ट क्रिकेट खेली है. पूर्व कप्तान ने कहा कि अब जबकि विश्व कप में ज्यादा समय नहीं बचा है, तो ऐसे में यह स्थायित्व के लिए बहुत ही अहम समय है.
क्लार्क ने कहा कि कप्तानी संभालने के बाद से रोहित ने भारतीय धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती है. आप आखिरी सीरीज में उनके शतक के बारे में सोचिए. सिर्फ एक फाइनल हारना रोहित को एक खराब कप्तान नहीं बना देता. न ही यह एक हार भारतीय टीम को खराब टीम बनाती है. उन्होंने कहा कि लगातार दो बार चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना आसान नहीं है. इसका अर्थ यह है कि पिछले चार साल के भीतर लगातार दो टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने वाली भारत इकलौती टीम है. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करना एक प्रशंसीय काम है. इसलिए रोहित को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले मैं अपील करूंगा कि पंडित इस नजरिए से भी सोचें.
--- ये भी पढ़ें ---
* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं