
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी बॉलीवुड अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों ही अपनी बेटी वमिका के साथ इंग्लैंड की राजधानी में कृष्णा दास कीर्तन में देखे गए. सोशल मीडिया पर कोहली और अनुष्का की इवेंट के दौरान तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में दोनों को अपनी सीट पर बैठे देखा जा सकता है. बता दें कि कृष्णा दास प्रसिद्ध अमेरिकी गायक हैं, जो हिंदू धार्मिक गीत गाने के लिए प्रसिद्ध हैं. कोहली और अनुष्का ने पिछले साल भी "कीर्तन" में हिस्सा लिया था.
Virat Kohli And @AnushkaSharma Attended @KrishnaDas' Kirtan At Union Chapel, London Yesterday.#Virushka @imVkohli pic.twitter.com/7fpoFkZ6EM
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) June 17, 2023
पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से कई मौकों पर देखा गया है कि कोहली का रुझान आध्यात्मिकता की ओर बढ़ रहा है. और उन्हें और अनुष्का दोनों को ही बेटी के साथ कभी वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर तो यह जोड़ा कभी नीम करोरी बाबा मंदिर की धार्मिक यात्रा पर देखा गया. वहीं, हालिया महीनों में विराट की सोशल मीडिया पोस्ट से भी यह साफ पता चलता है कि उनका झुकाव धर्म की ओर हुआ है.
वैसे इस संयोग कहें या कुछ और, वह यह कि इन्हीं धार्मिक यात्राओं के बीच कोहली के प्रदर्शन में भी खासा सुधार देखने को मिला. आईपीएल में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे. और अब हर कोई यह कह रहा है कि वह कोहली फैंस को मिल गया है, जो पिछले काफी लंबे समय के लिए खो गया था. और जिसके बल्ले पर जंग लग गया था. हालांकि, फैंस को तब बहुत निराशा जरूर हुयी, जब WTC Final के दौरान जरूरत के समय पर कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके. और भारतीय टीम को 209 रनों के विशाल अंतर से हार झेलनी पड़ी थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं