यह ख़बर 15 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

लोर्गट चाहते हैं, अन्य बोर्ड अहम मुद्दों पर भारत को चुनौती दें

खास बातें

  • लोर्गट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य क्रिकेट बोर्ड से कहा कि उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे अंपायर की फैसले की समीक्षा प्रणाली और वैश्विक टेस्ट चैम्पियनशिप में देरी पर भारत को चुनौती देने के लिए मजबूत होना होगा।
पर्थ:

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य क्रिकेट बोर्ड से कहा कि उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे अंपायर की फैसले की समीक्षा प्रणाली और वैश्विक टेस्ट चैम्पियनशिप में देरी पर भारत को चुनौती देने के लिए मजबूत होना होगा।

बीसीसीआई लगातार डीआरएस के इस्तेमाल पर अपनी अनिच्छा व्यक्त की है क्योंकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को लगता है कि यह तकनीक फूलप्रूफ नहीं है। इसी कारण अन्य बोर्ड काफी खफा हैं, जिसमें सीए के अलावा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड भी शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लोर्गट ने ‘द ऐज’ से कहा, ‘भारत की ताकत चिंता नहीं होनी चाहिए, लेकिन अन्य बोर्ड की कमजोरी चिंता है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं ताकतवर हूं तो मैं वही प्राप्त करूंगा जो मैं चाहता हूं क्योंकि अन्य मुझे चुनौती नहीं देना चाहते हैं । इसलिये मुझे दोषी मत ठहराओ, खुद को दोषी ठहराओ।’