विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

लॉर्ड्स टेस्ट : स्मिथ-रोजर्स की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लिश गेंदबाजों का निकला दम

लॉर्ड्स टेस्ट : स्मिथ-रोजर्स की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लिश गेंदबाजों का निकला दम
क्रिस रोजर्स (फाइल फोटो)
लंदन: ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी एशेज सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 337 रन बना लिए हैं।

दिन का एकमात्र विकेट डेविड वॉर्नर (38) का गिरा। वॉर्नर पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाने के बाद मोइन अली की गेंद पर जेम्स एंडरसन को कैच थमा पवेलियन लौटे।

हालांकि, इसके बाद क्रिस रोजर्स (नाबाद 158) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 129) ने दूसरे विकेट के लिए अटूट 259 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर की ओर बढ़ा दिया है।

दोनों बल्लेबाजों के क्रीज पर रहते इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। इंग्लैंड को इस साझेदारी को तोड़ने के कुछ-एक अवसर ही मिले और वह उसे भी गंवा बैठे।

स्मिथ जब 50 रन के निजी योग पर थे, तब स्टोक्स की गेंद पर स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर गई गेंद को दूसरे स्लिप में खड़े इयान बेल ने छोड़ दिया। वहीं 78 के निजी योग पर स्वीप का प्रयास कर रहे रोजर्स के ग्लव्स से लगकर हवा में उठी गेंद को विकेटकीपर जोस बटलर लपकने में असफल रहे।

वॉर्नर के जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्मिथ ने 111 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया, लेकिन अगले 50 रन उन्होंने मात्र 49 गेंदों में बना डाले और पहले से क्रीज पर मौजूदा रोजर्स से पहले शतक पूरा कर लिया।

स्मिथ के करियर का यह 10वां शतक रहा। रोजर्स ने भी थोड़ी ही देर बाद चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया और आखिरकार करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बना डाला। गौरतलब है कि रोजर्स के करियर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज़ है।

रोजर्स 35 साल से अधिक आयु में एशेज श्रृंखला में 1000 से अधिक रन बनाने वाले महान डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

स्मिथ ने 161 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया, वहीं रोजर्स ने 209 गेंदों पर शतक पूरा करने में 17 चौके लगाए।

शतक लगाने के बाद स्मिथ जहां धीमा खेलने लगे, वहीं रोजर्स ने अपनी रन गति बढ़ा दी। रोजर्स ने तीसरा पचासा लगाने में सिर्फ 60 गेंदें लीं।

दिन का खेल खत्म होने तक रोजर्स ने 282 गेंदों का सामना कर 25 गेंदों को बाउंड्री पार भेजा, वहीं स्मिथ ने 217 गेंदें खेलीं और 13 चौके और एक छक्का लगाया।

इंग्लैंड कार्डिफ में खेले गए पहला टेस्ट जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से आगे है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स टेस्ट, एशेज टेस्ट, Cricket, England Vs Australia, Lords Test, Ashes Test