विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

जस्टिस लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई से कहा : सर्वोच्च परिषद के गठन की समयसीमा 15 दिसंबर है...

जस्टिस लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई से कहा : सर्वोच्च परिषद के गठन की समयसीमा 15 दिसंबर है...
जस्टिस लोढ़ा पैनल ने BCCI में सुधार के लिए कई उपाय सुझाए हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय की ओर से गठित लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई को एजीएम के आयोजन और सर्वोच्च परिषद के गठन के लिए 15 दिसंबर की समयसीमा दी है. यह फैसला रविवार को समिति की बैठक के दौरान किया गया.

पैनल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 30 दिसंबर तक नई आईपीएल संचालन परिषद के गठन का भी निर्देश दिया, वहीं सर्वोच्च परिषद में फ्रेंचाइजी के दो प्रतिनिधियों को रखने के अपने सुझाव को वापस ले लिया है, क्योंकि इससे हितों के टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है.

समिति ने इसके साथ ही निर्देश दिए कि सभी राज्य संघों को 15 नवंबर तक अपने चुनाव करा देने चाहिए और इसी समय तक खिलाड़ियों की समिति की कार्यकारी समिति का गठन भी कर दिया जाना चाहिए. यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की एजीएम की क्या वस्तुस्थिति होगी जो कि पुराने संविधान के अनुरूप 21 सितंबर को होनी है.

बीसीसीआई की नई समितियों और प्रबंधन की नियुक्तियां 30 दिसंबर तक नए नियमों के तहत होनी चाहिए. हालांकि समीक्षा याचिका पर फैसला आने तक लगता नहीं है कि बीसीसीआई सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई में सुधार, बीसीसीआई, जस्टिस लोढ़ा पैनल, लोढ़ा कमेटी, क्रिकेट, BCCI Reforms, BCCI, Justics Lodha Panel, Lodha Committee, Cricket