
कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए 54 दिनों से जारी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का यह चौथा चरण (Lockdown-4) है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-4 को लेकर नए दिशा-निर्दश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार स्पोर्ट्स कांपलेक्स और क्रिकेट स्टेडियम खुलेंगे लेकिन दर्शकों के जाने की अनुमती नहीं होगी. इसका मतलब यह है कि अब यदि आईपीएल (IPL) होता है तो बंद स्टेडियम में आईपीएल के सारे मैच खेले जा सकेंगे. हालांकि यह दिशा-निर्दश 31 मई तक का ही है. ऐसे में अभी भी आईपीएल या फिर किसी प्रकार का टूर्नामेंट लॉकडाउन के दौरान नहीं कराया जा सकता है. गौरतलब है कि पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च से ही होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब जब लॉकडाउन-4 को लेकर नए निशा-निर्दश में मैचों को खाली स्टेडियम में कराए जाने की छूट है तो क्रिकेट फैन्स के लिए यह बड़ी खबर है.
Stadiums and sports complexes can open sans spectators. #IPL without spectators anyone? #Lockdown4
— Rahul Puri (@rahulpuri) May 17, 2020
Sport complexes, stadias permitted to open only for sporting activities but no spectators #CoronaLockdown #Lockdown4 pic.twitter.com/EcrhkKwUP8
— IANS Tweets (@ians_india) May 17, 2020
वैसे इसी साल टी-20 वर्ल्डकप भी खेला जाने वाला है. टी-20 वर्ल्डकप को लेकर भी यही बातें कही जा रही है. अब ये देखना है कि बीसीसीआई इस नए निशा-निर्दश के बाद आईपीएल को लेकर क्या फैसला करता है.
In fact sports stadiums can also open, but without spectators! I wonder if we are going to see Bundesliga type mini IPL season?? #Lockdown4 #Relaxation2
— Vikram Chandra (@vikramchandra) May 17, 2020
मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला कर सकता है और अक्टूबर-नवंबर के टाइम स्लॉट के दौरान आईपीएल (IPL) का आयोजन होगा
Reports that this year's men's Twenty20 World Cup will be postponed and the Indian Premier League will instead be held in the Twenty20 World Cup's October-November timeslot #Cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) May 16, 2020
भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं