विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2023

Harbhajan ने 'बदतमीजी' की थी, Shoaib Akhtar ने भज्जी को लेकर किया खुलासा- VIDEO

Legends League Cricket: अख्तर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली एशिया लायंस का हिस्सा हैं. एलएलसी का मौजूदा सीजन कतर में तीन टीमों - इंडियन महाराजा (Indian Maharaja), एशिया लायंस (Asia Lions) और वर्ल्ड जायंट (World Giants) के साथ खेला जा रहा है.

Harbhajan ने 'बदतमीजी' की थी, Shoaib Akhtar ने भज्जी को लेकर किया खुलासा- VIDEO
LLC 2023:

Legends League Cricket: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. अख्तर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली एशिया लायंस का हिस्सा हैं. एलएलसी का मौजूदा सीजन कतर में तीन टीमों - इंडियन महाराजा (Indian Maharaja), एशिया लायंस (Asia Lions) और वर्ल्ड जायंट (World Giants) के साथ खेला जा रहा है. अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, अख्तर को भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ एक स्वस्थ मजाक करते हुए देखा गया था. वीडियो में, अख्तर ने 2005-06 सत्र में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान फैसलाबाद टेस्ट (Faislabad Test) की एक घटना साझा की.

अख्तर ने पहली पारी के दौरान दो बड़े छक्के मारने के बाद हरभजन की प्रतिक्रिया को याद किया. "क्या मैं बताऊं कि फैसलाबाद में क्या हुआ था?" अख्तर (Shoaib Akhtar on Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा. हरभजन सिंह, जिन्होंने उसी मैच के दौरान अख्तर को भी छक्का जड़ा था, ने जवाब दिया: "नहीं, मैंने दुर्व्यवहार नहीं किया. मैंने तुम्हें छक्का मारा और तुम गुस्सा हो गए 'वह मुझे इस तरह कैसे मार सकता है?"

हालांकि, अख्तर ने यह कहते हुए जवाब दिया: "नहीं। जब मैंने आपकी गेंदबाजी पर दो छक्के मारे तो आपने गलत व्यवहार किया." हरभजन (Harbhajan on Shoaib Akhtar) ने जवाब दिया, "जब वह शब्दों का युद्ध हार रहा होता है, तो वह बल प्रयोग करना शुरू कर देता है." शनिवार को एशिया लायंस का सामना इंडिया महाराजा से होगा. दोनों टीमें इस सीजन में तीसरी बार आमने-सामने होंगी.जहां एशिया लायंस ने पहला गेम नौ रनों से जीता था, वहीं भारत महाराजा ने दूसरे गेम में उन्हें 10 विकेट से हरा दिया.

वर्ल्ड जायंट्स चार मैचों में छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है. इतने ही मैचों में चार अंकों के साथ एशिया लायंस दूसरे स्थान पर है जबकि भारत के महाराजाओं ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com