विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2021

T20 WC West Indies vs Sri Lanka: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया, कैरेबियन टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर

T20 WC West Indies vs Sri Lanka:श्रीलंका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप एक मैच में गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया.

T20 WC West Indies vs Sri Lanka: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया, कैरेबियन टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर
श्रीलंका को मिली 20 रनों से जीत

T20 WC West Indies vs Sri Lanka: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हरा दिया. हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम का सफर सेमीफाइनल की रेस में खत्म हो गया है. श्रीलंका के द्वारा दी गई 190 रनों के लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की ओर से केवल निकोलस पूरन औऱ हेटमाय़र ने जमकर बल्लेबाजी की लेकिन जीत नहीं दिला पाए, निकोलस ने 46 रन की पारी खेली तो वहीं, दूसरी ओर हमेटमायर ने 54 गेंद पर 81 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई दूसरा कैरेबियन बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना अच्छी तरह से नहीं कर पाया. श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फनरंडो और हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा चमीरा और शनाका ने 1-1 विकेट लेने में कामयाबी पाई. स्कोरकार्ड

T20 WC: एडम जंपा की हैट्रिक गेंद पर छूटा कैच, इमोशनल होकर बोले- यह मेरी hat-trick ball थी..' Video 

श्रीलंका ने बनाए 189 रन, असलंका बने मैन ऑफ द मैच

श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाए. श्रीलंकाई टीम की ओर से असलंका ने अर्धशतकीय (68) पारी खेली और टीम के स्कोर को 189 तक ले जाने में सफल रहे. असलंका के साथ-साथ पाथुम निशांका ने 51 रन बनाए. वहीं. कुशल परेरा ने 21 गेंद पर 29 रन बनाए. कप्तान शनाका ने 25 रनों की पारी खेली, बता दें कि श्रीलंका की टीम पहले से ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर है. वेस्टइंडीज की ओर से रसेल को 2 विकेट मिले. वहीं, ब्रावो के खाते में 1 विकेट आए. 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीकशाना, बिनुरा फर्नांडो

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, एविन लुईस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रवि रामपॉल

VIDEO:बिंदास क्रिकेट : अफगानिस्तान से जीते पर सेमीफाइनल में पहुंचने की अब कितनी उम्मीद बाकी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com