विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2017

INDvsWI : इंडिया ने रहाणे के शतक, कुलदीप-भुवी की घातक गेंदबाजी से विंडीज को 105 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने विंडीज को 105 रनों से करारी मात देते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

INDvsWI : इंडिया ने रहाणे के शतक, कुलदीप-भुवी की घातक गेंदबाजी से विंडीज को 105 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
INDvsWI : इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 103 रनों की पारी खेली (फाइल फोटो)
पोर्ट ऑफ स्पेन:

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया का विंडीज की धरती पर पांच मैचों की वनडे सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करने का सपना पहले ही मैच में धुल गया था. हालांकि रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में उसने विंडीज को 105 रनों से करारी मात देते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इस मैच में भी बारिश ने खलल डाला और मैच को 43-43 ओवर का करना पड़ा. क्वीन्स पार्क ओवल में हुए इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे के शतक और विराट कोहली-शिखर धवन की फिफ्टी की मदद से 311 रनों का लक्ष्य विंडीज को दिया था. जवाब में विंडीज टीम 43 ओवरों में 6 विकेट पर 205 रन ही बना पाई. टीम इंडिया की ओर से 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले, वहीं आर अश्विन को एक विकेट मिला. वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 88 गेंदों में 81 रनों (5 चौके, 3 छक्के) की पारी खेली. बल्लेबाजी में टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 103 रन, विराट कोहली ने 87 रन और शिखर धवन ने 63 रन ठोके.

रहाणे और विराट ने खेली विस्फोटक पारी...
अजिंक्य रहाणे ने 103 रन (104 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) जड़े. उन्होंने चौका लगाकर करियर तीसरा शतक पूरा किया. विराट कोहली ने 87 रन (66 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) बनाए. शिखर धवन ने 63 रन (59 गेंद, 10 चौके) ठोके. उन्होंने 49 गेंदों में विंडीज दौरे की दूसरी फिफ्टी पूरी की. धवन ने पहले मैच में भी फिफ्टी लगाई थी. रहाणे-धवन के बीच पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई. फिर रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 97 रन जोड़े. हार्दिक पांड्या (4) और युवराज सिंह (14) सस्ते में ही लौट गए. एमएस धोनी (13) और केदार जाधव (13) नाबाद रहे.

बचे हुए मैचों का शेड्यूल :

  • तीसरा वनडे : 30 जून, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ, शाम 6:30 बजे
  • चौथा वनडे : 2 जुलाई, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ, शाम 6:30 बजे
  • पांचवां वनडे : 6 जुलाई, सबीना पार्क, जमैका, शाम 7:30 बजे
  • एकमात्र टी-20 : 9 जुलाई, सबीना पार्क, जमैका, रात 9:00 बजे


वेस्टइंडीज की बैटिंग का ओवर दर ओवर अपडेट
21 से 43 ओवर : विंडीज की बुरी हार
21वें और 22वें ओवर में चार रन खर्च हुए. 23वें में तीन रन बने और विंडीज के 100 रन भी पूरे हो गए. 24वें और 25वें ओवर में कुल छह रन बने. 26वें ओवर में कुलदीप ने शाई होप को 81 रन (88 गेंद) पर पगबाधा आउट कर दिया. उनको धोनी की सलाह पर लिए गए डीआरएस पर आउट दिया गया. 27वें और 28वें ओवर में 12 रन बने. 29वें ओवर में पांच रन बने. 30वें ओवर में अश्विन ने जोनाथन कार्टर को पगबाधा आउट कर दिया. 31वें से 34वें ओवर के बीच में कुल 21 रन बने. 35वें से 37वें ओवर में 17 रन बने और एक विकेट गिरा. कुलदीप ने जेसन होल्डर (29) को धोनी से स्टंप कराया. 38वें से 40वें ओवर तक में 16 रन बने. 41वें से 43वें ओवर के बीच में रन बने.

पहले 20 ओवर : विंडीज की पारी लड़खड़ाई, होप ने संभाला
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को टीम इंडिया के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर कीरन पॉवेल (0) को पैवेलियन की राह पकड़ा दी. दूसरे ओवर में उमेश यादव ने एक रन दिया. तीसरे ओवर में भुवी ने एक और विकेट झटक लिया. उन्होंने जेसन मोहम्मद (0) को हार्दिक पांड्या से कैच करा दिया. चौथे, पांचवें और छठे ओवर में कुल 12 रन बने. सातवें और आठवें ओवर में छह रन बने. नौ ओवर में छह रन बने. दसवें ओवर में तीन रन खर्च हुए. 11वें और 12वें ओवर में कुल छह रन बने. 13वें और 14वें ओवर में 13 रन बने. 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव के पहले ही ओवर में 10 रन खर्च हो गए. 15वें से 17वें ओवर के बीच में कुल 14 रन बने. 18वें और 19वें ओवर में 20 रन बने. 20वें ओवर में कुलदीप यादव ने एविन लेविस (21) को वनडे करियर का पहला शिकार बनाया. 20 ओवर में विंडीज- 93/3.

टीम इंडिया की बैटिंग का ओवर दर ओवर अपडेट...

पहले 20 ओवर : धवन-रहाणे ने फिर दी अच्छी शुरुअात, दोनों की फिफ्टी
टीम इंडिया की ओर से एक बार फिर शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की. विंडीज की ओर से गेंदबाजी की कमान उभरते तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने की. पहले ओवर में रहाणे के चौके सहित सात रन बने. दूसरे ओवर में कप्तान जेसन होल्डर ने तीन रन दिए. तीसरे ओवर में रहाणे ने जोसेफ को बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छक्का लगा दिया. ओवर में 10 रन बने. चौथे ओवर में धवन ने होल्डर को दो चौके जड़ते हुए नौ रन बना लिए. पांचवें ओवर में तीन रन बने. 5 ओवर में इंडिया- 32/0.

छठे और सातवें ओवर में कुल आठ रन बने. आठवें ओवर में धवन ने कप्तान होल्ड को तीन चौके जड़ दिए. ओवर में कुल 12 रन बने. दसवें ओवर में छह रन आए. 11वें ओवर में दो रन आए. 12वें ओवर में धवन ने जोसेप को तीन चौके जड़ते हुए ओवर का स्कोर 13 रन कर दिया. 13वें ओवर में तीन रन बने. 14वें ओवर में धवन ने सिंगल लेकर दौरे में दूसरी फिफ्टी पूरी की. 14वें और 15वें ओवर में कुल 14 रन बने. 16वें और 17वें ओवर में आठ रन बने. 18वें ओवर में रहाणे ने दौ चोके लगाकर 11 रन बनाए. 19वें ओवर में शिखर धवन (63 रन) को एश्ले नर्स ने स्टंप आउट करा दिया. 20वें ओवर में अजिंक्य रहाणे ने चौका लगाकर करियर की 18वीं फिफ्टी पूरी की. 20 ओवर में इंडिया- 124/1.

21 से 43 ओवर : रहाणे-कोहली का आक्रामक अंदाज
21वें और 22वें ओवर में टीम इंडिया के खाते में कुल नौ रन आए. 23वें ओवर में रहाणे ने देवेंद्र बिशू को दो चौके जड़े और कोहली के साथ ओवर में कुल 11 रन जोड़ लिए. 24वें और 25वें ओवर में 10 रन बने. 26वें ओवर में रहाणे ने मिगुएल कमिंस को पहले छक्का, फिर चौका लगाया. ओवर में 11 रन बने. 27वें और 28वें ओवर में कुल 11 रन बने. 29वें और 30वें ओवर में कुल 16 रन आए. 30 ओवर में इंडिया- 192/1.

31वें, 32वें और 33वें ओवर में 11 रन बने. 34वें ओवर में कमिन्स ने रहाणे (103) को बोल्ड कर दिया. 35वें ओवर में हार्दिक पांड्या (4) भी लौट गए. उनको जोसेफ ने आउट किया. ओवर में 12 रन बने. 36वें और 37वें ओवर में कुल 17 रन बने. 38वें ओवर में कोहली ने छक्का और चौका लगाते हुए कुल 14 रन बना लिए. 39वें की पहली गेंद पर युवराज सिंह (14) को होल्डर ने आउट कर दिया. ओवर में छह रन बने. 40वें ओवर में कोहली ने जोसेफ को छक्का लगाया. ओवर में 11 रन बने. 41वें ओवर में कोहली छक्का जड़ा. इस ओवर में कुल 12 रन बने. 42वें ओवर में कोहली (85 रन) को जोसेफ ने आउट कर दिया. कप्तान जेसन होल्डर ने ओवर में दो हाई फुलटॉस फेंकी, जिससे अंपायर ने नोबॉल देते हुए उनको गेंदबाजी से हटा दिया. अंतिम गेंद जोनाथन कार्टर ने की. ओवर में 22 रन बने. 43 ओवर में इंडिया- 310/5.

विंडीज में कभी नहीं कर पाए क्लीन स्वीप
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की धरती पर 8 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से 4 में जीत दर्ज की हैं, लेकिन वह क्लीन स्वीप कर पाने में कभी सफल नहीं हुई. इस बार जरूर इसकी उम्मीद थी, लेकिन प्रकृति ने साथ नहीं दिया. जहां तक विंडीज टीम का सवाल है, तो उसने सर विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी में भारत को 1989 में वनडे सीरीज में 5-0 से हराते हुए क्लीन स्वीप किया था. उस समय टीम के कप्तान दिलीप वेंगसरकर थे.

दोनों टीमें इस प्रकार रहीं :

भारत:वेस्टइंडीज:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com