विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2019

West Indies vs India, 1st ODI: बारिश के कारण धुल गया टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज का पहला वनडे मुकाबला

West Indies vs India, 1st ODI: बारिश के कारण धुल गया टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज का पहला वनडे मुकाबला
WI vs IND 1st ODI: बारिश के भेंट चढ़ गया इंडिया और वेस्ट इंडीज का मुकाबला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टी20 सीरीज 30 से जीत चुकी है टीम इंडिया
वनडे सीरीज में दबदबा कायम रहने की संभावना
इंडीज की वनडे टीम में शामिल हैं क्रिस गेल
जॉर्जटाउन (गयाना):

टी20 सीरीज में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 'क्‍लीन स्‍वीप' करने वाली भारतीय टीम (West Indies vs India) और विंडीज के बीच हो रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. बारिश के कारण मैच पहले 43 और फिर 34-34 ओवर का कर दिया गया. 13 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर एक विकेट खोकर 54 रन था. तभी दूसरी बार बारिश शुरू हो गई, जब बारिश नहीं रुकी तो अंपायरों ने खेल रद्द करने का फैसला किया. इस मैच में ईविन लुईस 40 और शाई होप 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

SEE MATCH GRAPHICS

बारिश के कारण टॉस में देर हुई और मैच 43-43 ओवर का कर दिया गया था. भारत के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए क्रिस गेल और ईविन लुईस की जोड़ी ने धीमी शुरुआत की थी. भुवनेश्‍वर और शमी की गेंदबाजी पर इन्‍होंने कोई भी जोखिम नहीं उठाया. इस कारण स्‍कोर कछुए की रफ्तार से बढ़ा. पांच ओवर के बाद स्‍कोर 8 रन था. 5.4 ओवर के बाद स्‍कोर जब 9 रन था तो बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा.बारिश की बाधा के बाद  खेल जब फिर शुरू हुआ और ओवरों की संख्‍या 34-34 कर दी गई. ऐसे में कैरेबियन बल्‍लेबाजों पर दबाव स्‍कोरबोर्ड को रफ्तार देने का था. सातवें ओवर में लुईस ने भुवनेश्‍वर की गेंद पर छक्‍का लगाया. आठवें ओवर में आक्रमण पर लाए गए खलील पर तो लुईस मानो टूट पड़े, इस ओवर में उन्‍होंने दो चौके और एक छक्‍का जड़कर अपने तेवर दिखाए. इस ओवर में 15 रन बने.पारी के 10वें ओवर में खलील की गेंद को फिर रडार पर लेते हुए लुईस ने छक्‍के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. 10 ओवर के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर बिना विकेट खोए 42 रन था. अगले यानी 11वें ओवर में कुलदीप ने खतरनाक क्रिस गेल (4) को बोल्‍ड करके भारत को पहली सफलता दिला दी. गेल अपने स्‍वभाव के विपरीत आज 31 गेंद पर सिर्फ 4 रन बना पाए. क्रीज पर अब लुईस का साथ देने शाई होप थे. वेस्‍टइंडीज के 50 रन 11.5 ओवर में पूरे हुए. जब स्‍कोर 54 रन था, उस समय फिर बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ गया.

WI vs IND 3rd T20I: ऋषभ पंत ने किया खुलासा, रन नहीं बनाने के कारण मैं निराश था..

भारत की प्‍लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, केएल राहुल और मनीष पांडे शामिल नहीं हैं.  तेज गेंदबाजी में भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी का साथ देने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद रहे. केदार जाधव भी टीम में स्‍थान बनाने में सफल रहे. वेस्‍टइंडीज ने कीमो पॉल, ओशेन थॉमस और जॉन कैंपबेल को अंतिम 11 की टीम से बाहर रखा. दूसरी ओर, वेस्‍टइंडीज टीम में भी कुछ बदलाव हुए. वनडे प्रारूप में कप्तानी जेसन होल्डर के जिम्मे है. किरेन पोलार्ड टीम में नहीं हैं जबकि रोस्टन चेज, क्रिस गेल, केमार रोच और शाई होप टीम में शामिल हैं. होल्डर की टीम वर्ल्‍डकप 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन कर बाहर हो गई थी. यह सीरीज मेजबान टीम के लिए अपने आप को खड़ा करने की दिशा में नई शुरुआत हो सकती है.

बाबर आजम की बैटिंग को लेकर फैंस में दीवानगी, क्रैश हुई समरसेट की बेवसाइट..

टीम इंडिया की बात की जाए तो वह भी अपनी पुरानी गलतियों को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध होगी जिसमें सबसे बड़ी समस्या नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम है. इस सीरीज में हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं हैं जो कई बार टीम को संभालते दिखे हैं. ऐसे में अय्यर और जाधव के पास अपने आप को मध्य क्रम के मजबूत बल्लेबाज के तौर पर स्थापित करने का मौका है. बॉलिंग की बात की जाए तो युजवेंद्र चहल को प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्‍मद शमी, खलील अहमद और भुवनेश्‍वर कुमार टीम में है. स्पिन गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के पास जिम्‍मेदारी है.

द्रविड़ को BCCI के नोटिस पर सौरव गांगुली खफा, कहा-भगवान भारतीय क्रिकेट की मदद करे..

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

वेस्‍टइंडीज: ईविन लुईस, क्रिस गेल, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोस्‍टन चेज, जेसन होल्‍डर, कार्लोस ब्रैथवेट और फेबियन एलेन, शेल्‍डन काटरेल और केमार रोच.


भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी और खलील अहमद.

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: