विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2014

आइए जानते हैं, क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट...?

आइए जानते हैं, क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट...?
ऑस्ट्रेलियाई टीम का फाइल चित्र
नई दिल्ली:

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बारे में हम सबने सुना है, लेकिन इसके इतिहास के बारे में कम ही लोग जानते हैं। दरअसल यह परंपरा शुरू हुई थी वर्ष 1950 से, और तब से अमूमन हर साल ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक टेस्ट मैच ज़रूर खेलता है। बॉक्सिंग डे, क्रिसमस के बाद का दिन होता है, और दुनियाभर में यह ईसाइयों के लिए छुट्टी और जश्न का दिन होता है। क्रिकेट के शौकीनों के लिए टेस्ट मैच से बेहतर मनोरंजन क्या हो सकता है। पूरे पांच दिन क्रिकेट का मज़ा, छठे दिन साल को आखिरी सलाम और सातवें दिन नए साल का स्वागत - सात दिन का एक शानदार हॉलिडे पैकेज...

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की परंपरा शुरू किए जाने से पहले 26 दिसंबर को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफ़ील्ड शील्ड का मैच खेला जाता था, अक्सर विक्टोरिया और न्यू साउथवेल्स के बीच, जो बेहद लोकप्रिय हुआ करता था। हालांकि न्यू साउथवेल्स के खिलाड़ी इस बात से नाराज़ भी रहते थे कि वे मैच के कारण अपने परिवार के साथ क्रिसमस नहीं मना पाते थे।

वर्ष 1950 में मेलबर्न में पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया। हालांकि तब एशेज़ सीरीज़ का वह टेस्ट मैच 22 दिसंबर को शुरू हो गया था। 24 और 25 आराम का दिन था, और बॉक्सिंग डे को मैच के तीसरे दिन का खेल हुआ। वर्ष 1953 और 1967 के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच नहीं खेला गया। 1974-75 से आधुनिक बॉक्सिंग डे टेस्ट परंपरा की शुरुआत हुई। वर्ष 1980 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट का अधिकार हासिल कर लिया। वर्ष 1989 में यह परंपरा टूटी, जब इस दिन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वन-डे मैच खेला गया।

बॉक्सिंग डे टेस्ट से कई रोचक घटनाएं भी जुड़ी हुई हैं। वर्ष 1995 में अंपायर डैरेल हेयर ने श्रीलंकाई ऑफ-स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को 'चकर' घोषित किया था। हेयर ने तीन ओवर में उन्हें सात बार 'नो बॉल' करार दिया। वर्ष 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ शेन वॉर्न ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही हैट्रिक ली थी और वर्ष 2006 में उन्होंने अपने 700 टेस्ट विकेट भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही पूरे किए थे, और अपने होम ग्राउंड पर आखिरी मैच को यादगार बना दिया था। वर्ष 1999 में सचिन तेंदुलकर ने 166 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरी पारी में मास्टर ब्लास्टर ने 52 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में कामयाब रही थी।

हर चार साल में बॉक्सिंग डे टेस्ट ऐशेज़ सीरीज़ का हिस्सा होता है, यानि मेहमान टीम कंगारुओं की परंपरागत प्रतिद्वन्द्वी इंग्लैंड की टीम होती है, और इस बार बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेहमान टीम भारत है। वैसे, अब दक्षिण अफ्रीका के डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाने लगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉक्सिंग डे टेस्ट, मेलबर्न टेस्ट, टीम इंडिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया में भारत, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट शृंखला, Boxing Day Test, Melbourne Test, India Vs Australia, India In Australia, Border-Gavaskar Test Series, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com