हैदराबाद:
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को तीन टेस्ट में हराकर घरेलू हालात में अपना लोहा फिर मनवाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को अब विदेशी सरजमीं पर भी जीत दर्ज करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें अपनी धरती पर और विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं और भारत को भी चाहिए कि हर हालात में अच्छा खेल सके।
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड अपनी सरजमीं पर और बाहर अच्छा खेलता है। दक्षिण अफ्रीका भी हर हालात में अच्छा खेलता है। हमें भी देखना होगा। अभी कुछ कहना जल्दबाजी है। हम चाहते हैं कि भारत अपनी धरती पर और विदेश में अच्छा खेले।’’
गांगुली ने कहा, ‘‘हमने पिछले 10-11 साल में ऐसा किया है। उम्मीद है कि हम फिर ऐसी टीम बनेंगे जो अपने देश में और बाहर अच्छा खेलेगी। यह युवा टीम है और इसे कुछ समय दिया जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट उस मुकाम तक पहुंचे। इसने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले 20-22 महीने में भारत ने कठिन समय देखा है। हमें यह भी समझना होगा कि यह युवा टीम है और इसे समय लगेगा।’’
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें अपनी धरती पर और विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं और भारत को भी चाहिए कि हर हालात में अच्छा खेल सके।
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड अपनी सरजमीं पर और बाहर अच्छा खेलता है। दक्षिण अफ्रीका भी हर हालात में अच्छा खेलता है। हमें भी देखना होगा। अभी कुछ कहना जल्दबाजी है। हम चाहते हैं कि भारत अपनी धरती पर और विदेश में अच्छा खेले।’’
गांगुली ने कहा, ‘‘हमने पिछले 10-11 साल में ऐसा किया है। उम्मीद है कि हम फिर ऐसी टीम बनेंगे जो अपने देश में और बाहर अच्छा खेलेगी। यह युवा टीम है और इसे कुछ समय दिया जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट उस मुकाम तक पहुंचे। इसने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले 20-22 महीने में भारत ने कठिन समय देखा है। हमें यह भी समझना होगा कि यह युवा टीम है और इसे समय लगेगा।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, फिरोज शाह कोटला, दिल्ली, सौरव गांगुली, Saurav Ganguly, Firoz Shah Kotla, Delhi, India, Australia, India Vs Australia