ICC Men's ODI Bowling Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में घातक गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है. बुमराह अब वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने 6 विकेट लेकर कमाल कर दिया था. भारत को पहले वनडे में 10 विकेट से जीत मिली थी. बुमराह अपने वनडे करियर के सबसे बेस्ट रैंक पर पहुंच गए हैं. दूसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट हैं तो पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी नंबर 3 पर मौजूद हैं. नंबर 4 पर जोश हेजलवुड तो वहीं अफगानिस्तान के मुजीर उर रहमान नंबर 5 पर अपनी जगह आईसीसी रैंकिंग में बना पाने में सफल रहे हैं.
बता दें बुमराह टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए शीर्ष 10 में स्थान पाने वाले केवल तीन गेंदबाजों में से एक हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्हें सचिन तेंदुलकर और नासिर हुसैन ने सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज करार दिया है.
We have a new No.1 ranked bowler in the @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings for ODIs https://t.co/u4BCOmoOFh
— ICC (@ICC) July 13, 2022
इसके अलावा नंबर 6 पर बांग्लादेश के मेहदी हसन का नंबर हैं. क्रिस वोक्स नंबर 7 पर तो वहीं मैट हैनरी नंबर 8 पर अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. नंबर 9 पर मोहम्मद नबी और नंबर 10 पर राशिद खान मौजूद हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि अफगानिस्तान के 3 गेंदबाज वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में मौजूद हैं. वहीं, बुमराह के अलावा दूसरा कोई भारतीय टॉप 10 में शामिल नहीं है.
* Mohammed Shami का ऐतिहासिक कमाल, सबसे तेज बनाया यह रिकॉर्ड, वर्ल्ड के कई दिग्गज गेंदबाज पिछड़े
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम का जलवा कायम है. बाबर वनडे में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही इमाम उल हक की जगह बनी हुई है. भारत के विराट कोहली नंबर 3 पर हैं तो वहीं रोहित शर्मा नंबर 4 पर बने हुए हैं. ODI ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर वन पर शाकिब अल हसन का नाम मौजूद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं