मुंबई:
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद भारतीय कप्तान को एक और मौका देने की जरूरत है। लारा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसे एक और मौका देना चाहिए। उसने विश्व कप, टी-20 विश्व कप में कामयाबी हासिल की। उसकी उपलब्धियों को देखते हुए वह एक और मौके का हकदार है और सभी को उसका साथ देना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन से भारतीय खुश नहीं होंगे। लेकिन एक कप्तान के पास सही टीम और सही संयोजन होना चाहिए। यह कठिन दौर है, लेकिन यह शृंखला भारत में होती, तो नतीजे दीगर होते।’’ 131 टेस्ट में करीब 12,000 और 299 वनडे में 10,000 से अधिक रन बना चुके लारा का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी का बोझ बल्लेबाजों पर भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत की गेंदबाजी कमजोर है और इसका दबाव बल्लेबाजों पर है। यदि विरोधी बल्लेबाज नियमित तौर पर 500 रन बनाए, तो किसी भी टीम को दबाव में लाया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन वे हमेशा दबाव में रहेंगे। उन्हें पूरे 20 विकेट नहीं मिलेंगे, तो वे टेस्ट नहीं जीत सकते। ऐसे में विकल्प यही है कि 600-700 रन बनाए जाएं।’’ सचिन तेंदुलकर के सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक के बारे में उन्होंने कहा कि वह अच्छे फॉर्म में हैं और जल्दी ही शतक बनाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन से भारतीय खुश नहीं होंगे। लेकिन एक कप्तान के पास सही टीम और सही संयोजन होना चाहिए। यह कठिन दौर है, लेकिन यह शृंखला भारत में होती, तो नतीजे दीगर होते।’’ 131 टेस्ट में करीब 12,000 और 299 वनडे में 10,000 से अधिक रन बना चुके लारा का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी का बोझ बल्लेबाजों पर भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत की गेंदबाजी कमजोर है और इसका दबाव बल्लेबाजों पर है। यदि विरोधी बल्लेबाज नियमित तौर पर 500 रन बनाए, तो किसी भी टीम को दबाव में लाया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन वे हमेशा दबाव में रहेंगे। उन्हें पूरे 20 विकेट नहीं मिलेंगे, तो वे टेस्ट नहीं जीत सकते। ऐसे में विकल्प यही है कि 600-700 रन बनाए जाएं।’’ सचिन तेंदुलकर के सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक के बारे में उन्होंने कहा कि वह अच्छे फॉर्म में हैं और जल्दी ही शतक बनाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं