विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

राजनीति के गलियारे में नहीं, क्रिकेट की पिच पर है 'मोदीगेट विवाद' की जड़

राजनीति के गलियारे में नहीं, क्रिकेट की पिच पर है 'मोदीगेट विवाद' की जड़
ललित मोदी के साथ सुषमा स्वराज की फाइल फोटो
नई दिल्ली: ललित मोदी-सुषमा स्वराज-वसुंधरा राजे विवाद जितना बड़ा राजनीतिक मसला नज़र आता है उसकी जड़ कहीं ना कहीं क्रिकेट के मैदान पर ही है। राजनितिक विवाद का क्रिकेट-कनेक्शन दिलचस्प है और बेहद पुराना भी। देखते हैं कैसे।

ललित मोदी-सुषमा स्वराज विवाद के अगले ही दिन विपक्षी पार्टियों ने ललित मोदी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों का हवाला देकर दोनों के बीच संबंधों के आरोप लगा दिए तो तो बीजेपी ने पलटकर कांग्रेस पर राजनीतिक दिवालिएपन का आरोप लगा दिया।

पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कहते हैं, 'कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर खिंचवा सकता है।'

लेकिन ये भी सही है कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री और गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे और आईपीएल में अहमदाबाद की टीम खरीदने की मंशा रखते थे। बीसीसीआई की नीलामी के वक्त मोदी के समर्थन से अदानी अहमदाबाद फ़्रेंचाइज़ी के लिए बोली लगाना चाहते थे।

कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह आरोप लगाते हैं कि नरेन्द्र मोदी अपने एक बिज़नेसमैन दोस्त की मदद करना चाहते थे ताकि वो आईपीएल में अहमदाबाद की टीम खरीदन सकें।

दरअसल हालात ऐसे थे कि 2009 में राजस्थान क्रिकेट संघ का चुनाव हारने के बाद ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी के सहारे गुजरात क्रिकेट संघ में शामिल होना चाहते थे। लेकिन इसके बदले ललित मोदी को नरेन्द्र मोदी या अदानी को आईपीएल की नीलामी में मदद पहुंचानी थी।

आईपीएल की नीलामी में 5 ख़रीददारों के बीच दो टीमों का चुनाव करना था। मोदी ने नियमों में बदलाव कर अदानी को मदद करने की कोशिश की। लेकिन तब बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने मोदी की नहीं चलने दी।

मोदी की तमाम कोशिशों के बावजूद सहारा और रॉन्देवू स्पोर्ट्स ने पुणे और कोच्चि की टीमें हासिल कर लीं। अदानी टीम हासिल करने से चूक गए। रॉन्देवू स्पोर्टस ने यहां तक आरोप लगाए कि ललित मोदी ने उन्हें 50 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 300 करोड़ रुपये रिश्वत देकर टीम छोड़ देने को कहा।

इसी दौरान ललित मोदी ने शशि थरूर और सुनंदा पुस्कर विवाद कर दिया। शशि थरूर को विदेश मंत्रालय छोड़ना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो ललित मोदी के ख़िलाफ़ नरम रवैया रख रहे हैं।

बीजेपी पर अब पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने हाई कोर्ट के उस फ़ैसले का विरोध सुप्रीम कोर्ट में क्यों नहीं किया जिसके ज़रिये ललित मोदी ने फिर से अपना पासपोर्ट हासिल कर लिया।

यानी साफ़ है कि राजनीति के गलियारे में चल रहे टेढ़े-मेढ़े मैच की जड़ कहीं ना कहीं क्रिकेट पिच से ज़रूर जुड़ी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ललित मोदी, सुषमा स्वराज, मोदीगेट विवाद, पीएम, पीएम नरेंद्र मोदी, Lalit Modi, Lalit Modi Sushma Swaraj, Modigate Dispute, PM, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com