राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) में चल रहे ड्रामे ने आज तब नया मोड़ ले लिया, जब ललित मोदी गुट के 'निलंबित सचिव' सुमेंद्र तिवारी ने विरोधी गुट के नेता अमीन पठान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इन्हें पूर्व आईपीएल प्रमुख के गुट ने 'आरसीए को बदनाम' करने के लिए निलंबित कर दिया है।
इससे पहले कोटा के भाजपा नेता पठान ने शनिवार को दावा किया था कि उन्होंने पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी को उनके सचिव तिवारी और कोषाध्यक्ष पवन गोयल के साथ बाहर कर दिया है और उन्हें 33 जिला इकाइयों में से 23 का समर्थन प्राप्त है। लेकिन उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने इसे 'गैर कानूनी' करार दिया था।
अब्दी ने आज कहा, 'आरसीए कोषाध्यक्ष सुमेंद्र तिवारी ने आज जयपुर में ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और उन्हें अमीन पठान व उनके समर्थकों (जिसमें कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल हैं) के प्रयास के बारे में सूचित किया, जो बीती रात सूरज ढलने के बाद बलपूर्वक आरसीए परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे।'
अब्दी ने कहा, 'अमीन पठान ने स्थानीय पुलिस को संपर्क कर उन्हें आरसीए परिसर में प्रवेश करने की अनुमति देने को कहा, लेकिन जयपुर पुलिस ने इससे इनकार कर दिया। आरसीए परिसर में पुलिस की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई, ताकि पठान ग्रुप के किसी भी तरह के गैर कानूनी प्रवेश को रोका जा सके।'
अब्दी ने यह भी कहा कि अब पठान को आरसीए से निलंबित किया जा चुका है और यह मामला राज्य संघ की अनुशासन समिति को भेज दिया गया है।
अब्दी ने कहा, 'पठान को उसके दुर्व्यवहार और संघ की बदनामी करने तथा सदस्यों के बीच दुर्भावना और शत्रुता उत्पन्न करने के अलावा राजस्थान खेल अधिनियम के प्रावधान के खिलाफ काम करने के कारण संघ की कार्यकारी समिति के प्रस्ताव के बाद आरसीए से निलंबित किया जा चुका है। यह मामला आरसीए की अनुशासनात्मक समिति के सुपुर्द कर दिया जा चुका है।'
उन्होंने कहा कि, 'खुद को कार्यकारी अध्यक्ष कहने वाले का दिमाग संशय में था और वह स्थानीय पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों से आरसीए परिसर में प्रवेश देने की अनुमति देने की गुहार कर रहा था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं