KKR Vs KXIP IPL 24th match: सुनील नरेन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने पंजाब को केवल 2 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. केकेआर ने 165 रनों का लक्ष्य पंजाब को दिया था लेकिन आखिर में पंजाब 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. केएल राहुल 74 और मयंक अग्रवाल ने 56 रनों की पारी खेली, 14 ओवर में पंजाब का पहला विकेट गिरा लेकिन इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और मैच का पासा पलट दिया.
सुनीन नरेन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहें.
IPL 2020 Match Between Kolkata Knight Riders And Kings XI Punjab, Straight From The Sheikh Zayed Stadium,Abu Dhabi
IT'S A FOUR! AND WE WIN IT!!
- KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 10, 2020
WHAT. A. MATCH!#KXIPvKKR #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/fpiueHhPsa
किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
पंजाब के खिलाफ केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
Forecast for today:
- KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 10, 2020
We're packing heat! #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #KXIPvKKR pic.twitter.com/XHZf6ndjqc
Just a day off, and we are all set to hit the ground running 💪🏻#SadsaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvKKR pic.twitter.com/BeESGoeEUQ
- Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 10, 2020
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने मे है..
- Ravi Bishnoi (@ravi_bishnoi9) October 9, 2020
वो किसी बड़े की परछाई बनने मे नही है..! pic.twitter.com/zunIxaFRUJ