इन दिनों आईपीएल चल रहा है. प्रीमियर लीग की हर टीम विजेता बनने की जीतोड़ कोशिश कर रही है. लेकिन अब आईपीएल में कुछ धमाकेदार होने जा रहा है. टाटा आईपीएल 2023 के आधिकारिक टेलीविजन ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट लाइव' में सलमान खान की एंट्री होने जा रही है. सलमान खान अपने फैन्स के साथ क्रिकेट पर बात करेंगे और अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'को भी प्रमोट करेंगे. फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. बीटीएस में सलमान खान को अपने पसंदीदा क्रिकेटर एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए और छोटे बच्चों के साथ मजाक करते हुए भी दिखाया गया है.
Can't keep our calm as we will be joined by @BeingSalmanKhan at the #StarSportsHQ!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2023
Tune-in, this weekend, 2:30PM onwards, on Star Sports Network.
Ab hoga #DhaiSeBhai along with #IPLonStar #KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/NdduTK7RsS
सलमान खान बच्चों के साथ बातचीत करेंगे, उन्हें आईपीएल से छोटी प्रेरक कहानियों के माध्यम से जीवन के मूल्यवान सबक सिखाएंगे. सलमान खान विराट कोहली की कहानी का उपयोग करके कड़ी मेहनत और दृढ़ता के मूल्यों को साझा करेंगे, हार्दिक पांड्या के माध्यम से अपने सपनों का पीछा करने का महत्व, एमएस धोनी के साथ सीएसके प्रशंसकों के साथ बॉन्ड को बताएंगे कि 'सच्चा प्यार कोई सीमा नहीं जानता' और टीम वर्क और एकता मुंबई इंडियंस के डीएनए में रची बसी है. हर कहानी के अंत में वह बताते हैं कि कैसे वह सबक उनकी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की कहानी में भी नजर आते हैं. इस तरह सलमान खान वीकेंड पर आने वाले टाटा आईपीएल के क्रिकेट लाइव शो में खूब धमाल करते नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं