राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)
दुबई:
भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को दूसरी बार तीन साल के लिए आईसीसी क्रिकेट समिति का फिर अध्यक्ष चुन लिया गया जबकि उनके साथी खिलाड़ी रहे महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को सदस्य बनाया गया है।
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके कुंबले को 2012 में पहली बार अध्यक्ष चुना गया था और अब वह 2018 तक अध्यक्ष बने रहेंगे। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईसीसी क्रिकेट समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। द्रविड़ और जयवर्धने 1996 से 2015 के बीच कुल 1161 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्हें तीन साल के लिए सदस्य बनाया गया है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वे लार्डस पर 31 मई और एक जून को इसकी पहली बैठक में भाग लेंगे। इसके तीन सप्ताह बाद एडिनबर्ग में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस होनी है। द्रविड़ को मौजूदा टेस्ट कप्तानों ने मौजूदा खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के तौर पर चुना है जो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की जगह लेंगे। संगकारा का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। जयवर्धने को पूर्व खिलाड़ियों का प्रतिनिधि चुना गया है जो आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर की जगह लेंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके कुंबले को 2012 में पहली बार अध्यक्ष चुना गया था और अब वह 2018 तक अध्यक्ष बने रहेंगे। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईसीसी क्रिकेट समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। द्रविड़ और जयवर्धने 1996 से 2015 के बीच कुल 1161 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्हें तीन साल के लिए सदस्य बनाया गया है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वे लार्डस पर 31 मई और एक जून को इसकी पहली बैठक में भाग लेंगे। इसके तीन सप्ताह बाद एडिनबर्ग में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस होनी है। द्रविड़ को मौजूदा टेस्ट कप्तानों ने मौजूदा खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के तौर पर चुना है जो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की जगह लेंगे। संगकारा का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। जयवर्धने को पूर्व खिलाड़ियों का प्रतिनिधि चुना गया है जो आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर की जगह लेंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, आईसीसी, आईसीसी क्रिकेट समिति, अनिल कुंबले फिर बने अध्यक्ष, राहुल द्रविड़ सदस्य, Cricket, ICC, Anil Kumble, President, Rahul Dravid