
श्रीलंका के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा
श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा (kumar sangakkara) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और निजी लीगों को लेकर महत्वपूर्ण बात कही है. संगकारा आईपीएल (IPL 2021) जैसी फ्रेंचाइजी लीग को तरजीह देने के खिलाफ हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि खेल के फायदे के लिये आईसीसी (ICC) और सदस्य देश दोनों में संतुलन बनाये. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने हाल ही में संकेत दिया था कि इंग्लैंड के खिलाफ दो जून से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से तारीखों का टकराव होने पर भी वह अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने से नहीं राकेगा.
यह भी पढ़ें
Urmila Matondkar ने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को दिया स्ट्राइक रेट बढ़ाने का मंत्र, बोलीं- हमारे पेट्रोल-डीजल और LPG से...
क्रिकेटर Steve Waugh लाए हैं 9 शहरों के जरिये भारत में क्रिकेट के जुनून की दास्तान
Rahul Vaidya की गेंद पर गर्लफ्रेंड Disha Parmar ने मारा ऐसा छक्का, सिंगर बोले- नया विराट कोहली...देखें Video
पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने किया केकेआर की खामियों की ओर इशारा
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक संगकारा ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा ‘यह विदित ही है कि सारे अनुबंध अंतरराष्ट्रीय अनुबंध से नीचे हैं. आईपीएल अनुबंध ऐसे बनाया गया है कि खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने के लिये अपने बोर्ड से एनओसी लेनी पड़ती है.' उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि संतुलन बनाया जा सकता है. यह कभी भी आदर्श या परफेक्ट संतुलन नहीं हो सकता लेकिन संतुलन जरूरी है ताकि घरेलू बोर्ड और खिलाड़ियों दोनों का फायदा हो सके.'
संगकारा ने कहा कि घरेलू बोर्ड और फ्रेंचाइजी लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों में तनाव के चलते खिलाड़ियों को संन्यास लेना पड़ता है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को नुकसान होता है. यह बहस लंबे समय से चल रही है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्या आईपीएल के लिये विंडो होनी चाहिये. आईपीएल और घरेलू बोर्डों के बीच यह बातचीत होगी और शायद आईसीसी से भी बात हो.' उन्होंने कहा,‘यह अहम है कि घरेलू बोर्ड क्या चाहता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का उपलब्ध होना जरूरी है.'
कुछ यह है आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों के पिछले सेशन के एक-एक रन और विकेट की कीमत
संगकारा ने यह भी कहा कि आईपीएल से खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल ने दुनिया भर के खिलाड़ियों को इस प्रारूप में अपने फन को निखारने का मौका दिया है जिसका असर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी खेलने को मिला है. हमने देखा है कि भारत को इससे कितना फायदा मिला है. हाल ही में भारत ने आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से हराया , वह इसकी बानगी है.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.