सिडनी : कुमार संगाकारा ने वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले खेले गए 3631 वनडे मुकाबलों में नहीं हुआ। संगाकारा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जमाया और इसी के साथ वनडे क्रिकेट में लगातार चार मैचों में चार शतक जमाने वाले वह पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
वर्ल्ड कप के इतिहास में भी ऐसा कारनामा पहले कभी नहीं देखा गया। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ़ 105 रन, इंग्लैंड के खिलाफ़ 117 रन और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 104 रन की पारियां खेली हैं।
इसी टूर्नामेंट में वह वनडे क्रिकेट में 14 हज़ार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बने। सचिन के अलावा ऐसा कारनामा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज़ हैं। संगाकारा पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। जाहिर है वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल अपने आखिरी बड़े टूर्नामेंट के लिए बचाकर रख रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं