
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने पूर्व क्रिकेटर केपी भास्कर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को दिल्ली की सीनियर पुरुष टीम का क्रमश: मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की है. डीडीसीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी देते हुए लिखा, "हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि केपी भास्कर को सीनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच और राजकुमार शर्मा को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है."
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, धोनी की वापसी नहीं
News alert: We are pleased to announce the appointment of KP BHASKAR as Head Coach and RAJKUMAR SHARMA as Bowling Coach of the senior men's team. We wish them luck for the season.
— DDCA (@delhi_cricket) August 29, 2019
Bowling coach Rajkumar Sharma on his appointment: I am really excited to be part of the coaching set up for the senior team. I am aware of the expectations that come along with me and I will work hard with the bowling unit to deliver results this season. 1/2
— DDCA (@delhi_cricket) August 29, 2019
Bowling coach Rajkumar Sharma: I have worked closely with most Delhi boys when I was part of age group teams and that would stand me in good stead. 2/2
— DDCA (@delhi_cricket) August 29, 2019
अपने करियर में 95 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले भास्कर इससे पहले सितंबर 2016 में भी दिल्ली की सीनियर टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए थे. वहीं, पिछले साल वह उत्तराखंड टीम के कोच थे. 56 वर्षीय केपी भास्कर ने 95 प्रथम श्रेणी मैचों में 5443 रन बनाए हैं जिसमें 18 शतक हैं. दूसरी ओर, राजकुमार शर्मा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच रह चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोहली की शानदार उपलब्धियों के लिए राजकुमार को 2016 में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया था. (इनपुट: IANS)
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)