विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2025

पूर्वोत्तर राज्‍यों में बारिश और बाढ़ का कहर, मणिपुर में 'देवदूत' बनी सेना, हजारों लोगों का किया रेस्‍क्‍यू

देश के पूर्वोत्तर में जमकर बारिश हो रही है. इसके कारण पूर्वोत्तर के कई राज्‍यों में बाढ़ जैसे हालात है. ऐसे वक्‍त में भारतीय सेना लोगों को सुरक्षित स्‍थानों तक पहुंचाने में मदद कर रही है.

पूर्वोत्तर राज्‍यों में बारिश और बाढ़ का कहर, मणिपुर में 'देवदूत' बनी सेना, हजारों लोगों का किया रेस्‍क्‍यू
नई दिल्‍ली:

देश में मॉनसून की दस्‍तक के बाद से ही कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के कारण पूर्वोत्तर के कई राज्‍य बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं. असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और सिक्किम में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्‍न हो गए हैं और इसके कारण स्‍थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे मुश्किल वक्‍त में इन राज्‍यों के लोगों के लिए भारतीय सेना देवदूत बनकर पहुंची है. हजारों की संख्‍या में सेना ने लोगों को रेस्‍क्‍यू किया है. वहीं भारतीय वायुसेना भी लोगों की जान बचाने के अभियान में जुटी हुई है. 

मणिपुर में भारतीय सेना बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चला रही है. यहां पर बाढ़ प्रभावित लोगों की सेना मदद कर रही है और उन्‍हें सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा रही है. सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल गुणव्रत भिवगड़े ने कहा कि बारिश की स्थिति गंभीर होने के साथ ही हम स्थिति पर नजर रख रहे थे जलभराव और बाढ़ की खबर पहुंचने के साथ ही हमने प्रतिक्रिया दी और हम प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और अभियान शुरू किया.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्‍होंने कहा कि यह अभियान अब 48 घंटे से लगातार चल रहा है. हमने 1000 से अधिक लोगों को बचाया है. उन्‍होंने कहा कि इंफाल नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है. इसके कारण इंफाल के आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई. 

मणिपुर में पिछले 48 घंटों में राज्य भर में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 3,802 लोग प्रभावित हुए हैं. साथ ही 883 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. 

भारतीय सेना के इस अभियान में असम राइफल्‍स भी लगातार योगदान दे रही है. सीओ 33 असम राइफल्‍स कर्नल राधा कृष्‍ण ने कहा कि अभी तक हमने इंफाल पूर्व और पश्चिम से लगभग 1500 लोगों को बचाया है. आठ टुकड़ियां और चार रिजर्व टुकड़ियां जमीन पर तैनात हैं, जो लोगों की मदद कर रही हैं. 

भारतीय वायुसेना ने 14 लोगों को बचाया 

वहीं असम-अरुणाचल सीमा पर उफनती बोमजीर नदी में फंसे चौदह लोगों को रविवार को भारतीय वायु सेना के जवानों ने बचाया. तिनसुकिया के जिला आयुक्त स्वप्निल पॉल ने कहा कि उनके अनुरोध पर सुबह के समय बचाव अभियान चलाया गया. पॉल ने कहा, 'एक साहसिक बचाव अभियान में उफनती बोमजीर नदी में फंसे 14 लोगों को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बचाया गया.'

उन्होंने कहा, 'क्षेत्र में लगातार बारिश से बढ़ते जलस्तर के कारण ये लोग फंस गए थे. जिला प्रशासन ने बचाव योजना पर काम करने के लिए भारतीय वायुसेना और अरुणाचल प्रदेश के अधिकारियों के साथ तुरंत तालमेल किया.'

बचाए गए लोगों में तिनसुकिया जिले के 13 लोग और अरुणाचल प्रदेश का एक व्यक्ति है. अधिकारी ने बताया कि सभी 14 लोगों को उनके घरों को भेज दिया गया है.  

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्वोत्तर के राज्‍यों में बारिश का कहर

भारी बारिश के कारण पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्से बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. बाढ़ के कारण असम के 15 से अधिक जिलों में 78,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में राज्य भर में भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण सड़क परिवहन, ट्रेन और नौका सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. 

उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में नौ लोगों की मौत हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश से हुए भूस्खलन के कारण मुख्य सड़क अवरुद्ध हुई हैं और शनिवार को उत्तरी सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में लगभग 1,500 पर्यटक फंस गए. 

सिक्किम के मंगन जिले में तीस्ता नदी में बृहस्पतिवार रात एक वाहन के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए और आठ अन्य लोग लापता हो गए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com