विज्ञापन
This Article is From May 02, 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

9.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर अय्यर ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| मिड विकेट से भागकर आर अश्विन फाइन लेग बाउंड्री तक आये और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका| बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

9.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

9.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे जगह बनाकर कवर्स और मिस ऑफ फील्डर के बीच से पंच कर दिया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| कोलकाता vs राजस्थान: Match 47: Shreyas Iyer hits Kuldeep Sen for a 4! KKR 56/2 (9.3 Ov). Target: 153; RRR: 9.24

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

9.2 ओवर (2 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में 1 रन भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 2 रन| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर राणा फ्लिक शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के दाँए ओर से फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई| बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन भागकर पूरा किया|

9.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

टाइम आउट का समय हुआ| 9 ओवर की समाप्ति के बाद 50/2 है कोलकाता| 66 गेंदों पर 103 रनों की दरकार है| अब देखते हैं आगे मुकाबला किस तरह से चलता है..

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ कोलकाता टीम का 50 रन पूरा हुआ!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

8.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की तरफ गेंद को खेला, एक रन मिल गया|

8.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद राणा के लिए अश्विन ने पैड्स पर डाली| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया, एक रन मिल गया|

8.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

8.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई कैरम गेंद पर अय्यर ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में टप्पा खाकर गई बॉल, रन नहीं आ सका|

7.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाया| डीप पॉइंट की ओर गई बॉल, दो रन मिल गया|

7.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.4 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

7.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

7.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ श्रेयस अय्यर ने खेलकर सिंगल लिया|

7.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश किया, रन नहीं मिला|

6.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

6.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से राणा ने मिड विकेट की तरफ खेला| गैप में गई बॉल, एक रन मिल गया|

6.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया|

6.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद| राणा ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

6.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार कट शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा किसी भी फील्डर को दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गेंद को गैप में खेला, सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| कोलकाता vs राजस्थान: Match 47: Shreyas Iyer hits Ravichandran Ashwin for a 4! KKR 36/2 (6.1 Ov). Target: 153; RRR: 8.46

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 ओवर की समाप्ति के बाद 32/2 कोलकाता, लक्ष्य से अभी भी 121 रन दूर| टीम को कप्तान श्रेयस से एक बड़ी पारी की उम्मीद|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

5.5 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

नितीश राणा अगले बल्लेबाज़...

5.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ!! प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी पहली विकेट| बाबा इंद्रजीत 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| गेंद की उछाल और गति को परख नहीं पाए बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और फाइन लेग बाउंड्री की ओर हवा में गई जहाँ से आर अश्विन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 32/2 कोलकाता| कोलकाता vs राजस्थान: Match 47: WICKET! Baba Indrajith c Ravichandran Ashwin b Prasidh Krishna 15 (16b, 2x4, 0x6). KKR 32/2 (5.4 Ov). Target: 153; RRR: 8.44

5.3 ओवर (4 रन) चौका! कड़क लैप शॉट!! फाइन लेग की दिशा में खेला| बढ़िया तरीके से लाइन को जज किया और गैप हासिल कर लिया जहाँ से चौका मिल गया| कृष्णा के खिलाफ काफी अच्छी सोच के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए बाबा| फील्डर ऊपर था जिसकी वजह से ये शॉट लगा दिया| कोलकाता vs राजस्थान: Match 47: Baba Indrajith hits Prasidh Krishna for a 4! KKR 32/1 (5.3 Ov). Target: 153; RRR: 8.34

5.2 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका था यहाँ पर लेकिन थ्रो स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई!! कृष्णा से हुई एक बड़ी चूक| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर अय्यर ने हलके हाथों से पुश करते हुए रन लेने भागे| गेंदबाज़ ने आकर बॉल को उठाया और स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ ने डाईव लगाई और क्रीज़ में आए| थ्रो स्टंप्स को मिस कर गया| कोई नुक्सान नहीं हुआ, एक रन मिल गया|

5.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन दो रन लेने से नहीं रोक पाए|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com