कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का डबल हेडर मुकाबला जहाँ पहले मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकटों से शिकस्त देते हुए इस लीग में पहली जीत हासिल किया और 2 अहम अंक भी लिया| तो दूसरे मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों ने हराकर इस लीग में अभी तक लगातार तीन मुकाबले को जीत लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात बैंगलोर और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जोकि इसी मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार फाफ डू प्लेसिस को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद फाफ ने कहा कि ये एक बेहतर प्रदर्शन है मेरी ओर से और अब मुझे अच्छा लग रहा कि मैंने बोर्ड पर कुछ बड़े रन लगाए हैं| ये भी कहा कि मेरा रिदम काफी अच्छा लग रहा था और मुझे बल्लेबाज़ी करने में आसानी हो रही थी| कुछ गेंद स्पिनर्स की यहाँ पर ग्रिप हो रही थी| आगे कहा कि रुतुराज एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं जिनपर भरोसा किया जा सकता है| वो एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो पूरे फ्लो में बल्लेबाज़ी करते हैं| फाफ ने ये भी कहा कि धोनी के अंदर में खेलना मेरे लिए काफी गर्व की बात है| वो काफी शांत रहते हैं और दबाव को बड़े प्यार से सोखते हैं| जाते जाते बोल गए कि रसेल ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है और बाद में कमिंस ने जो किया सो भी लाजवाब रहा|


मैच जीतने के बाद बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि ये मुकाबला तेज़ गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच का था| पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी बेहतरीन थी जिसके कारण अगर आप के हाथ में विकेट है तो आप एक बड़े स्कोर तक पहुँच सकते हैं| ऐसे ही हमारे साथ भी देखने को मिला हमने शुरुआत से ही बोर्ड पर रन लगाने शुरू कर दिए थे जिसके बाद एक अच्छी साझेदारी भी मिली| आगे धोनी ने कहा कि हाँ आंद्रे रसेल एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं लेकिन जब वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो टीम की हालत ठीक नही थी| बोर्ड पर 200 से भी अधिक का स्कोर किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल होता है| जाते-जाते धोनी ने बोला कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया जिसके कारण हम मुकाबले को जीतने में कामयाब हो सके|

मुकाबला हारने के बाद बात करने आये इयोन मॉर्गन ने कहा कि ये एक कमाल का मुकाबला रहा| मेरी धड़कन अभी तक तेज़ है| हमने सोचा नहीं था कि हम यहाँ तक पहुँच पाएंगे खासकर जब पॉवर प्ले में हमने अपनी आधी टीम गंवा दी थी| आगे कहा की क्रेडिट रसेल, कमिंस और कार्तिक को जाता हैं जिन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की और इस मुकाबले में इतनी जान डाल दी| हमने पहली पारी में गेंदबाजी में ग़लती की लेकिन बल्लेबाज़ी में उससे खराब प्रदर्शन कर बैठे थे जो हमें बैकफुट पर ले गया| रसेल पर कप्तान ने कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और हमें ख़ुशी है कि वो अपनी लय पकड़ चुके हैं|

माही का बोला आज बल्ला और जीत के साथ उन्होंने इस लीग में भी हल्ला बोलते हुए 18 रनों से मैच को अपने नाम किया| 220 रन को डिफेंड करने मैदान पर आई धोनी की सेना ने आते ही विकटों की झड़ी लगा दिया| इसी बीच धोनी ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ रहे राहुल चाहर जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम करते हुए कोलकाता के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी| वहीँ लुंगी एनगिडी के हाथ 3 विकेट आई तो सैम करन ने आंद्रे रसेल नामक तूफ़ान को अपने जाल में फसाया| जिसके बाद मॉर्गन एंड कंपनी को एक बार फिर से वानखेड़े के मैदान में हार मिली और 2012 से अब तक कोलकाता को यहाँ एक भी जीत नसीब नही हो सकी|

हालाँकि मैदान पर एक बार फिर से दिखाई दिया आंद्रे रसेल (54) नामक तूफ़ान| जो आते के साथ छक्के और चौके लगाने में मशरूफ़ हो गए| उनका साथ देते हुए दिनेश कार्तिक (40) ने भी बड़े-बड़े हिट लगाए| एक समय मैच को चेन्नई अपने कब्ज़े में किये हुए था उसको इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी ओर करना शुरू कर दिया था| एक वक़्त ऐसा लगा कि रसेल मुकाबले को चेन्नई से दूर ले जायेंगे तभी सैम करन की गेंद पर आंद्रे बोल्ड हो गए| जिसके बाद दिनेश भी लुंगी एनगिडी को अपन विकेट दे बैठे| पर खेल यहाँ पर समाप्त नही हुआ| मैदान पर अब आए कंगारू टीम के हरफनमौला खिलाड़ी पैट कमिंस (66) जिन्होंने आते के साथ ही अपने इरादे साफ़ कर दिया और सैम करन की एक ओवर में 30 रन लगाकर मुकाबले को जीवित रखा| अंत में एक ओवर में चाहिए थे 20 रन जिसको हासिल करने के दौरान दो रन लेने गए कमिंस और इसी बीच प्रसिद्ध कृष्णा रन आउट हो गए जिसकी वजह से कोलकाता की टीम ऑल आउट हो गई और पैट नाबाद रह गए|

ओहो!!! काफ़ी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला| इस मैच में दोनों टीम के मिलकर 400 से भी अधिक रन बनाए| छक्के और चौके की बौछार भी देखने को मिली| लेकिन नतीजा गया चेन्नई के पक्ष में जहाँ दीपक चाहर की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर कोलकाता को धोनी की सेना ने 18 रनों से शिकस्त देते हुए लगातार 3 जीत हासिल किया| इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चेन्नई ऊपर की ओर आई| 221 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई कोलकाता की शुरुआत बेहद ख़राब रही| पहले ही ओवर में गिल बिना रन किये हुए पवेलियन की ओर लौटे| जिसके बाद पॉवर प्ले के दौरान ही 5 टॉप बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए|

19.1 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!! कृष्णा हो गए रन आउट और कमिंस रह गए नॉट आउट!! चेन्नई ने 18 रनों से जीत लिया ये बेहद रोमांचक मुकाबला| जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारा था| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग थी ताकि स्ट्राइक पर खुद आ सके कमिंस, यहीं पर ग़लती कर बैठे| इसी दौरान थ्रो आया लॉन्ग ऑन बाउंड्री से नॉन स्ट्राइकर एंड पर जहाँ क्रीज़ में नहीं घुस पाए प्रसिद्ध और शार्दुल ने गेंद को कलेक्ट करते हुए बेल्स उड़ा दी| चेन्नई के खैमे में ख़ुशी की लहर| KKR vs CSK: Match 15: WICKET! Prasidh Krishna run out (Deepak Chahar / Shardul Thakur) 0 (1b, 0x4, 0x6). KKR 202/10 (19.1 Ov). Target: 221; RRR: 22.8

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक रोमांचक ओवर की समाप्ति| अब 6 गेंद पर 20 रनों की डरकर| कमिंस होंगे स्ट्राइक पर|

18.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया रन!! पैड्स पर जाकर लगी थी ये गेंद, रन के लिए भागे और आखिरी गेंद के लिए कृष्णा को स्ट्राइक पर रखा|

18.4 ओवर (0 रन) चिप किया लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को लेकिन रन नहीं भागे|

18.3 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!! वरुण हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट!! ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारा था| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये, स्ट्राइक अपने पास रखने के चक्कर में दूसरे छोर के बल्लेबाज़ को रन आउट के रूप में विकेट गंवाना पडा| KKR vs CSK: Match 15: WICKET! Varun Chakaravarthy run out (Deepak Chahar / Sam Curran) 0 (1b, 0x4, 0x6). KKR 200/9 (18.3 Ov). Target: 221; RRR: 14.00

18.2 ओवर (6 रन) छक्का!! एक और खराब गेंद सिम द्वारा एक बार फिर से उसे कनेक्ट किया और लेग स्टम्प के बाहर मार दिया| मैच में ट्विस्ट बाक़ी| अब 10 गेंद पर 22 रनों की दरकार| KKR vs CSK: Match 15: It's a SIX! Pat Cummins hits Sam Curran. KKR 199/8 (18.2 Ov). Target: 221; RRR: 13.2

18.1 ओवर (0 रन) फिर से सिम करन!! इस बार जड़ में डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने ब्लॉक कर दिया|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब 12 गेंदों पर 28 रनों की दरकार| जबतक कमिंस हैं तब तक इस मुकाबले में पूरी जान बाक़ी है|

17.5 ओवर (4 रन) इस बार वाइड लाइन के अंदर थी गेंद जिसपर बल्ला चलाया| स्लाइस किया, गेंद थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई और चार रनों के लिए निकल गई| KKR vs CSK: Match 15: Pat Cummins hits Shardul Thakur for a 4! KKR 192/8 (17.5 Ov). Target: 221; RRR: 13.38

17.5 ओवर (1 रन) ये लीजिये ये भी देख लिया हमने| अब वाइड की हैट्रिक!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बहर डाल दे रहे हैं गेंद|

17.5 ओवर (1 रन) एक और वाइड!! दबाव अभी भी गेंदबाज़ पर बनता हुआ| क्या होगी अगली गेंद|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!! बल्लेबाज़ को बाहर आता देख ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाल दी गेंद| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|

17.4 ओवर (0 रन) एक बार फिर से वही गेंद, वही एरिया और वही फील्डर, नतीजा भी सेम| कवर्स की दिशा में मारा ज़रूर लेकिन रन के लिए नहीं भागे|

17.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से उसी दिशा में गेंद को खेला लेकिन जाडेजा तैनात थे इसलिए उनके हाथों से रन नहीं लिया|

17.2 ओवर (2 रन) चिप किया इस बार गेंद को ऑफ़ साइड पर जहाँ से दो रन हासिल कर लिया|

17.1 ओवर (2 रन) दुग्गी और उसी के साथ कमिंस का अर्धशतक भी पूरा हुआ| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए एक अहम् समय पर अपनी टीम के लिए| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स के ऊपर से उठाकर मर दिया था| KKR vs CSK: Match 15: FIFTY! Pat Cummins completes 51 (23b, 3x4, 5x6). KKR 183/8 (17.1 Ovs). Target: 221; RRR: 13.41

16.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर पीछे मौजूद, कमिंस ने रन नही लिया| कोलकाता को जीत के लिए 18 गेंदों पर 40 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँच गेंद| इसी बीच कमिंस ने सिंगल लिया|

16.4 ओवर (4 रन) ओह! ये क्या!! बाई के रूप में आई बाउंड्री!! गेंद ने बल्लेबाज़ को बीट तो किया लेकिन जन टप्पा खाई तो वहां से उछलकर कीपर के ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|

16.3 ओवर (0 रन) फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन सीमा रेखा पर गई गेंद फिर भी वहां से रन नहीं लिया|

वरुण चक्रवर्ती अब होंगे अगले बल्लेबाज़...

16.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा आठवां झटका| कमलेश नागरकोटी बिना खाता खुले हुए पवेलियन लौटे| लुंगी एनगिडी को मिली तीसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद फाफ़ जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| मुकाबला एक बार फिर से चेन्नई की ओर घूमता हुआ| 176/8 कोलकाता|

16.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

टाइम आउट का हुआ समय!! 16 ओवर की समाप्ति के बाद 176/7 कोलकाता| पहले आंद्रे रसेल नामक तूफ़ान, फिर दिनेश कार्तिक की सुनामी और अब पैट कमिंस ला रहे हैं मैदान पर ज़लज़ला| चेन्नई को अभी भी सांस लेने की फुर्सत नहीं| महज़ 19 गेंद पर 48 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं कमिंस और मुकाबले को अभी भी बनाए हुए हैं| धोनी को अब इनके लिए कुछ रणनीति बनानी होगी|

15.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर से आता हुआ चौथा सिक्स| कमिंस ने सैम की गेंद को स्टैंड में भेजने का ज़िम्मा उठाया और हर गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजते जा गए| इस ओवर से आए 30 रन| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ ज़बर्दस्त ताल मेल गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| KKR vs CSK: Match 15: It's a SIX! Pat Cummins hits Sam Curran. KKR 176/7 (16.0 Ov). Target: 221; RRR: 11.25

15.5 ओवर (4 रन) तीन छक्के के बाद अब एक चौका| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल टॉस गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से मार दिया| गेंद बल्ले से लगने के बाद सीमा रेखा की ओर प्रस्थान कर गई और एक टप्पे बाद बाउंड्री पार हुई| काफी महंगा ओवर आता हुआ| KKR vs CSK: Match 15: Pat Cummins hits Sam Curran for a 4! KKR 170/7 (15.5 Ov). Target: 221; RRR: 12.24

15.4 ओवर (6 रन) छक्का!! हैट्रिक सिक्स!! कमिंस ने मुकाबले में अभी भी जान बनाई हुई है| कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को हवा में मारा| संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी| KKR vs CSK: Match 15: It's a SIX! Pat Cummins hits Sam Curran. KKR 166/7 (15.4 Ov). Target: 221; RRR: 12.69

15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री पैट कमिंस के बल्ले से आती हुई| कमिंस ने गेंद को स्टैंड में पहुँचाने का ज़िम्मा उठा लिया है| मैच अभी बाकी है मेरे दोस्त| आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पूरे पॉवर के साथ खेला| गेंद बल्ले पर आई और सीधे गई स्टैंड में और मिला छक्का| KKR vs CSK: Match 15: It's a SIX! Pat Cummins hits Sam Curran. KKR 160/7 (15.3 Ov). Target: 221; RRR: 13.56

15.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से पंच किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| KKR vs CSK: Match 15: It's a SIX! Pat Cummins hits Sam Curran. KKR 154/7 (15.2 Ov). Target: 221; RRR: 14.36

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के आगे जा गिरी गेंद| बल्लेबाजों ने इसी बीच 2 रन लिया|

मैच रिपोर्ट