
4.5 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल को दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए और ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
4.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
4.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
4.2 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर खेला रन नही आ सका|
4.1 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग राहुल त्रिपाठी के द्वारा देखने को मिला| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई गेंद फील्डर उसके पीछे गए और गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 3 रन पूरा किया|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| 12 रन इस ओवर से आये| टर्न के साथ खेलने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई और कीपर को छोड़ती हुई थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से सिंगल मिल गया|
3.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद
3.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक कर दिया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फाफ़ के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट फील्डर के दाँए ओर से कट किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा बाहर, चार रनों के लिए|
3.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन ही मिल सका|
3.1 ओवर (0 रन) लीडिंग एज!!! मिड ऑन की तरफ हवा में गई गेंद लेकिन वरुण से काफी दूर रह गई| थोडा नीचे रहती तो कैच का मौका बन सकता था यहाँ पर| लेग साइड पर मोड़ना चाहते थे लेकिन बल्ले का मुंह पहले बंद कर बैठे थे|
2.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को फाफ़ डिफेंड करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद टर्न से बिट हुए| कीपर के पैड्स को लगती हुई गेंद लेग साइड की ओर गई लेकिन रन नही हो पाया|
2.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया| फील्डर गेंद के पीछे भागे, दो रनों पर सीमित कर दिया|
2.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को कट लगाने गए थे लेकिन उछाल से बीट हो गए|
2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फाफ़ के बल्ले से निकलती हुई बाउंड्री| स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर थर्ड मैन की दिशा में कट किया| गैप में गई बॉल शॉर्ट थर्ड मैन से फील्डर गेंद के पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
2.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला| स्टंप्स की हुई अपील लेग अम्पायर ने नकारा|
2.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, रन नही हुआ|
1.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! काफी बड़ा ओवर ये चेन्नई के लिए आते हुए| इस बार लेंथ में छोटी डाली गई थी गेंद जिसे पुल कर दिया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| बेहतरीन टाइमिंग की मदद से बॉल स्टैंड्स में जाकर गिरी| 19/0 चेन्नई|
1.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
1.4 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! आते ही आकरामक रूप अपनाते हुए रुतुराज| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल को दूर से ही पैर निकालकर ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
1.3 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
1.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस बार पटकी हुई गेंद को फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
1.1 ओवर (4 रन) पहली बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
दूसरे छोर से पैट कमिंस को गेंदबाज़ी सौंपी गई है...
0.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए 1 र पूरा किया|
0.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए सिंगल निकाला|
0.4 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आ सका|
0.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए फाफ़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन हो गया|
0.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
0.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर वरुण चक्रवर्ती तैयार...
कोलकाता प्लेइंग-XI- शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई प्लेइंग-XI- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी, रवीन्द्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी
टॉस हारने के बाद धोनी ने कहा कि ये एक अलग पिच है इसलिए हम भी यहाँ पर कुछ अलग करने का सोच रहे थे| पिच सिमिलर है और टैकी भी है| पहले कुछ ओवर सम्भलकर खेलने होंगे और फिर देखना होगा कि ये पिच कैसे खेल रही है| ये भी कहा कि ड्यू आने के बाद देखा जाएगा कि लेंथ कैसे होनी चाहिए| आगे कहा कि एक बदलाव किया है, ड्वेन ब्रावो की जगह लुंगी एनगिडी आये हैं|
टॉस जीतकर बात करने आये कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं क्योंकि मैदान भी बदला है और हमने कुछ टीम में बदलाव किया है जिसको देखते हुए हम चेज़ करने जायेंगे| आगे मॉर्गन ने कहा कि चेन्नई की टीम काफ़ी मज़बूत है जिसको हम चाहेंगे कि कम रन पर रोक सके और बोर्ड पर कम स्कोर को चेज़ करने आये| टीम के बदलाव के बारे में मॉर्गन ने कहा कि सुनील नारेन और कमलेश नागरकोटी को टीम में लाया गया है|
टॉस- कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...
हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के 15वें मैच में हमारे साथ जहाँ अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है वो मुकाबला जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था| आज का मुकाबला है मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है| दोनों ही टीमों का ये चौथा मैच है जहाँ चेन्नई ने 3 में से 2 में जीत हासिल की है जबकि कोलकाता ने 3 मुकाबले खेले और एक बार ही जीत का स्वाद चख पाए| अब इस मुकाबले में देखना होगा कि मॉर्गन की कप्तान धोनी की कप्तानी पर भारी पड़ती है या कप्तान कूल एक बार फिर से अपनी कप्तानी से एक मुकाबला अपनी ओर मोड़ लेते हैं| दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर नज़र डाले तो एक तरफ जहाँ हमें नज़र आएगे आंद्रे रसेल तो दूसरी ओर दिखाई देगे सुरेश रैना| दोनों ही अपनी-अपनी टीम के लिए ख़तरनाक बल्लेबाज़ मने जाते है| लेकिन किसके बल्ले से आज हमें छक्के और चौके देखने को मिलेगा वो तो समय ही बताएगा? तो तैयार हो जाइए एक दिलचस्प मैच का घर बैठकर पूरा आनंद उठाने के लिए बस अब से कुछ ही देर में शुरू होगा एक महामुकाबला|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से मिड ऑफ की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 44/0 चेन्नई| एक मज़बूत शुरुआत|