विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

IPL-2017 में केकेआर के साथ नहीं होंगे पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज अकरम..

IPL-2017 में केकेआर के साथ नहीं होंगे पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज अकरम..
अकरम ने निजी कारणों से केकेआर के बॉलिंग कोच पद से हटने का निर्णय लिया है (फाइल फोटो)
कोलकाता: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम निजी कारणों और समय के अभाव के कारण आईपीएल 2017 में नजर नहीं आएंगे.

केकेआर ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘गेंदबाजी कोच और मेंटर वसीम अकरम आईपीएल 2017 में नजर नहीं आएंगे. वह निजी कारणों और समय के अभाव के कारण आगामी सत्र में नहीं आ सकेंगे.’ केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने कहा, ‘हमें वसीम भाई की कमी खलेगी जो पिछले कई साल से केकेआर परिवार का हिस्सा हैं और 2012 तथा 2014 में हमारी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं.’

अकरम ने कहा,‘मुझे केकेआर टीम का आपसी तालमेल बहुत पसंद है. मैने इसके मेंटर के रूप में अपनी भूमिका का पूरा मजा लिया है. मुझे इसकी कमी खलेगी. मैं टीम को शुभकामना देता हूं.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 2017, वसीम अकरम, पाकिस्‍तान, कोलकाता नाइटराइडर्स, गेंदबाजी कोच, IPL 2017, Wasim Akram, Pakistan, KKR, Bowling Coach
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com