नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। चेन्नई में खेले गए अनऑफीशियल टेस्ट की पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में उनके 45 रन टीम की हार को बचाने के काम नहीं आए। इस मुकाबले के बाद कोहली की नजरें आगामी श्रीलंकाई दौरे पर टिक गई हैं। उन्होंने 'बीसीसीआई डॉट टीवी' को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि वे हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ जीतना चाहते हैं।
विराट के मुताबिक टीम युवा जरूर है, लेकिन टीम में दमखम की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, 'कप्तान के तौर पर यह पहली बड़ी सीरीज़ है। बांग्लादेश के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच था। यह नई चुनौती है। टीम भी युवा है और कई खिलाड़ियों को अपना करियर बनाना है।'
कोहली के लिए टेस्ट कप्तान के तौर पर यह पहली बड़ी सीरीज है। टेस्ट कप्तान के रूप में अब तक उन्हें अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। उन्हें इस बात का भी बखूबी अहसास है कि जीत हासिल करने के लिए उन्हें बल्ले से भी धमाल दिखाना होगा। उन्होंने चेन्नई में कहा, 'मैं अपनी बल्लेबाजी को हमेशा गंभीरता से लेता हूं, क्योंकि मैं हमेशा जीत हासिल करना चाहता हूं। मैं जब भी बल्लेबाजी करने जाता हूं, हमेशा शत-प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं।'
श्रीलंकाई परिस्थितियों में स्पिनरों की भूमिका सबसे अहम होगी। इसके चलते ही टीम इंडिया में चार साल बाद अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया गया है। आर अश्विन और हरभजन सिंह की मौजूदगी भी टीम इंडिया के स्पिन आक्रमण को मजबूत बना रही है, लेकिन अमित मिश्रा कोहली की नजरों में ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'अश्विन और हरभजन सिंह के रूप में अनुभवी गेंदबाज टीम में हैं, लेकिन अमित मिश्रा लगातार बेहतर कर रहे हैं। वे वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं।'
विराट कोहली को अपनी युवा टीम पर पूरा भरोसा है. उन्हें यकीन भी है कि युवा धुरंधरों की यह टीम कप्तान के तौर पर उन्हें जीत का तोहफा जरूर देगी। तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज 12 अगस्त से शुरू होगी।
विराट के मुताबिक टीम युवा जरूर है, लेकिन टीम में दमखम की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, 'कप्तान के तौर पर यह पहली बड़ी सीरीज़ है। बांग्लादेश के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच था। यह नई चुनौती है। टीम भी युवा है और कई खिलाड़ियों को अपना करियर बनाना है।'
कोहली के लिए टेस्ट कप्तान के तौर पर यह पहली बड़ी सीरीज है। टेस्ट कप्तान के रूप में अब तक उन्हें अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। उन्हें इस बात का भी बखूबी अहसास है कि जीत हासिल करने के लिए उन्हें बल्ले से भी धमाल दिखाना होगा। उन्होंने चेन्नई में कहा, 'मैं अपनी बल्लेबाजी को हमेशा गंभीरता से लेता हूं, क्योंकि मैं हमेशा जीत हासिल करना चाहता हूं। मैं जब भी बल्लेबाजी करने जाता हूं, हमेशा शत-प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं।'
श्रीलंकाई परिस्थितियों में स्पिनरों की भूमिका सबसे अहम होगी। इसके चलते ही टीम इंडिया में चार साल बाद अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया गया है। आर अश्विन और हरभजन सिंह की मौजूदगी भी टीम इंडिया के स्पिन आक्रमण को मजबूत बना रही है, लेकिन अमित मिश्रा कोहली की नजरों में ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'अश्विन और हरभजन सिंह के रूप में अनुभवी गेंदबाज टीम में हैं, लेकिन अमित मिश्रा लगातार बेहतर कर रहे हैं। वे वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं।'
विराट कोहली को अपनी युवा टीम पर पूरा भरोसा है. उन्हें यकीन भी है कि युवा धुरंधरों की यह टीम कप्तान के तौर पर उन्हें जीत का तोहफा जरूर देगी। तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज 12 अगस्त से शुरू होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं