विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2017

पुणे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया से मिली हार के बावजूद कोहली, अश्विन की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बदलाव नहीं

पुणे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया से मिली हार के बावजूद कोहली, अश्विन की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बदलाव नहीं
आर अश्विन के साथ विराट कोहली (फाइल फोटो)
दुबई: कप्तान विराट कोहली रविवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान के साथ भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. शनिवार पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम की रैंकिंग पर इस हार का असर नहीं पड़ा है. मैच में 64 और 10 रन की पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल करियर की सर्वश्रेष्ठ 46वीं रैंकिंग पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में स्टीव ओकीफी, स्टीव स्मिथ और मैट रेनशा को काफी फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की 333 रन की जीत के दौरान शतक जड़ने वाले स्मिथ शीर्ष पर बरकरार हैं और करियर के सर्वश्रेष्ठ 939 रेटिंग अंक पर पहुंच गए हैं.

आईसीसी के बयान के अनुसार स्मिथ ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने के अलावा छठे सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किए हैं. उनसे अधिक रेटिंग अंक डॉन ब्रैडमैन (961), लेन हटन (945), जैक होब्स और रिकी पोंटिंग (दोनों 942) और पीटर मे (941) ही जुटा पाए हैं. गैरी सोबर्स, विव रिचर्डस और कुमार संगकारा ने अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ 938 रेटिंग अंक हासिल किए थे.

पुणे में 37 और 109 रन की पारियां खेलने वाले स्मिथ को छह रेटिंग अंक का फायदा हुआ है. उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद कोहली पर 66 अंक की बढ़त बना रखी है. इंग्लैंड के जो रूट उनसे 91 अंक पीछे 848 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. रेनशा 68 और 31 रन की पारियां खेलने के बाद 18 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 34वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

टेस्ट गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिनर ओकीफी 33 स्थान की लंबी छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 29वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. उन्होंने मैच में 70 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. ओकीफी ने मैच में 12 विकेट चटकाने के दौरान सबसे कम रन खर्च किए. उन्होंने आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल जॉर्ज लोहमैन को पीछे छोड़ा जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1896 में 71 रन देकर 12 विकेट हासिल किए थे.

मैच में सात विकेट चटकाने वाले भारत के आफ स्पिनर अश्विन 878 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं. लेकिन दूसरे स्थान पर मौजूद भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा के साथ अब ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड भी इसी स्थान पर हैं. दोनों के 860 अंक हैं. भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव छह विकेट चटकाने के बाद चार स्थान के फायदे से 30वें पायदान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क हालांकि ऑलराउंडरों की सूची में तीन स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 61 और 30 रन की पारियां खेलीं. वह गेंदबाजों की सूची में 10वें स्थान पर हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com