विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2023

जानिए कि क्या है Asia Cup 2023 का फॉर्मेट, कहां होगा सीधा प्रसारण, Live streaming और बाकी बातें

Asia Cup 2023 बहुत ही अहम हो चला है क्योंकि ज्यादातर देश अपनी 15 सदस्यीय टीम इसी कप के जरिए तलाशेंगे.

जानिए कि क्या है Asia Cup 2023 का फॉर्मेट, कहां होगा सीधा प्रसारण, Live streaming और बाकी बातें
नई दिल्ली:

आयरलैंड सीरीज अब गुजरे समय की बात है. एशिया ही नहीं, बल्कि समूचे क्रिकेट जगत के करोड़ों फैंस की नजरें कुछ ही दिन बाद शुरू होने जा रहे Asia Cup 2023 पर जा टिकी हैं. टीमों का ऐलान हो चुका है. पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्टों की समीक्षा और सलाह का आना जारी है, तो टीम इंडिया का छह दिनी अनुकूलन शिविर बेंगलुरु में वीरवार को शुरू हुआ. कुल मिलाकर "मिनी विश्व कप" से पहले कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. और साल के आखिर में होने वाले World Cup 2023 के लिहाज से Asia Cup 2023 बहुत ही अहम हो चला है क्योंकि ज्यादातर देश अपनी 15 सदस्यीय टीम इसी कप के जरिए तलाशेंगे. जाहिर है कि Asia Cup 2023 बहुत ही रोचक होने जा रहा है. आपके जहन में कई सवाल चल रहे होंगे. चलिए बारी-बारी से जान लीजिए. 

प्र: एशिया कप 2023 का फॉर्मेट क्या है?
उ: पिछले साल से उलट इस बार Asia Cup फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मेट में खेला जाएगा. छह टीमों को तीन-तीन के साथ "ए" और "बी" ग्रुप में बांटा गया है. कुल मिलाकर टूर्नामेंट मं 13 मैच खेले जाएंगे. शुरुआत में राउंड-रॉबिन लीग आधार पर तीनों टीम एक-दूसरे से मैच खेलेंगी. यहां से हर ग्रुप को दो टॉप टीमें सुपर-4 राउंड में प्रवेश करेंगी. इस राउंड में छह मैच होंगे.और यहां से शीर्ष दो टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी.

प्र: टूर्नामेंट में कुल कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
उ: टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल हैं
  
प्र: क्या शेड्यूल है Asia Cup का?
उ: टूर्नामेंट का आगाज इस महीने की 30 तारीख से होगा. और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. 

1oelac3o

प्र: टूर्नामेंट का प्रसारण किस चैनल पर होगा
उ:  स्टार इंडिया के पास एशिया कप के वैश्विक मीडिया और प्रसारण अधिकार हैं, तो वहीं Live streaming डिज्नी हॉटस्टार पर होगी. 

प्र: किन मैदानों पर मैचों का आयोजन होगा?
उ: टूर्नामेंट पाकिस्तान के  लाहौर के गद्दाफी और मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडिमय, तो श्रीलंका में मैचों का आयोजन कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम और कैंडी में पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.

प्र: मैच कितने बजे शुरू होंगे?

उ: भारतीय समय के हिसाब से मैच मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे. इस हिसाब से अफगानिस्तान में यह समय दोपहर 2 बजे, पाकिस्तान में 2:20 बजे, श्रीलंका में 3:00 बजे, नेपाल में 3:15 बजे और बांग्लादेश में सुबह का 9:30 होता है. 

प्र: मौसम कैसा होने जा रहा है?
उ:  श्रीलंका में उमस होगी. कुछ बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है, लेकिन कोई बड़ा व्यवधान होने की संभावना नहीं है. मुल्तान और लाहौर में भी टूर्नामेंट के दौरान बारिश होने के आसार नहीं हैं.

प्र: कृपया Asia Cup 2023 का थोड़ा इतिहास बताएं?
उ: आईसीसी टूर्नामेंटों के बाद एशिया कप सबसे बड़ी वनडे प्रतियोगिता है. साल 1984 के बाद से अभी तक 15 संस्करण आयोजित हो चुके हैं. श्रीलंका गत चैंपियन है, जिसने सा 2022 में फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. भारत पिछले साल सुपर-4 राउंड से ही बाहर हो गया था. यह श्रीलंका का छठा खिताब था. भारत ने एशिया कप सात बार, तो पाकिस्तान ने दो बार खिताब अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 

PAK vs AFG: आखिरी ओवर में शादाब खान हुए मांकडिंग का शिकार, तो गुस्से से लाल हुए बाबर आज़म का वीडियो हुआ वायरल

Rahmanullah Gurbaz: गुरबाज बने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा करने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com