विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

INDvsWI : तीसरे टी20 पर बारिश का साया, जानिए मौसम की ताजा अपडेट और पिच का मिजाज

अगर आज के मैच से पहले थोड़ी से भी बरसात हुई तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. कोलकाता में मैच से पहले पूरे मैदान को कवर किया हुआ है.

INDvsWI : तीसरे टी20 पर बारिश का साया, जानिए मौसम की ताजा अपडेट और पिच का मिजाज
मैच पर बारिश का साया
नई दिल्ली:

भारत के साथ वेस्टइंडीज (INDvsWI) की टीम इस दौरे  का अपना आखिरी मैच रविवार 20 फरवरी को ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेलने जा रही है. हालांकि इस श्रृंखला के हिसाब से ये मैच उतना महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि भारत पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है. फैंस के लिए खबर ये है कि मौसम कोलकाता में इतना भी अच्छा नहीं है आसमान में बादल छाए हुए हुए हैं.  आज के मुकाबले में भारत बेंच स्ट्रैंथ को आजमाया जा सकता है. 

यह पढ़ें- IND vs WI, 3rd T20: इन दो खिलाड़ियों की होगी वापसी! इस प्लेइंग XI के साथ मैदान में उतर सकते हैं कैप्टन रोहित

पहले T20I में छह विकेट से जीत के बाद, भारत ने आखिरी गेम में वेस्टइंडीज को आठ रनों से हरा दिया. भारतीय टीम का मनोबल वैसे काफी उपर है लेकिन आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों से जो बल्ले से धमाल मचाया था और 186 के स्कोर के इतने नजदीक पहुंच गए थे तो भारतीय टीम इस मैच को बिल्कुल भी हलके में नहीं लेगी. बता दें कि कोहली और पंत को अंतिम T20I के लिए आराम दिया गया है और वे बायो-बबल से बाहर हो गए हैं.

पिच का मिजाज
पिच की बात करें तो पहले दोनों मैचों में सभी ने देखा है कि यह पिच एकदम भारयीय महाद्वीप की पिच  लग रही है. उदाहर के लिए अगर देखें तो शुरुआत में ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों  को खेलने में काफी दिक्कत आ रही थी लेकिन बाद में बल्लेबाजों ने इस पिच पर जमकर रन लूटे. स्पिनरों को भी पिच से मदद मिल  रही है. अगर आज के मैच से पहले थोड़ी से भी बरसात हुई तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. 

मौसम का हाल
कोलकाता में मौसम एकदम खुला हुआ नहीं है मैच से पहले पूरे मैदान को कवर किया हुआ है, लेकिन खबरें ये आ रही हैं घबराने की जरूरत नहीं, ग्राउंड स्टॉफ की मदद से मैदान को जल्दी ही ठीक  कर दिया जाएगा और मैच खेला जाएगा

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है :

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com