विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2021

IND vs ENG: केएल राहुल ने शतक जमाकर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे में केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक जमाया. काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने 108 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 114 गेंद का सामना किया और साथ ही 7 चौके और 2 छक्के जमाने में सफल रहे.

IND vs ENG: केएल राहुल ने शतक जमाकर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
केएल राहुल ने जड़ा 5वां वनडे शतक

IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे में केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक जमाया. काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने 108 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 114 गेंद का सामना किया और साथ ही 7 चौके और 2 छक्के जमाने में सफल रहे. करियर का 5वां शतक जमाने के साथ ही केएल राहुल ने वनडे में 1500 रन भी पूरे कर लिए हैं. केएल राहुल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पछाड़ दिया है.केएल राहुल ने केवल 36 वनडे पारियों में 1500 रन पूरे किए, उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने अपने वनडे करियर में शुरूआती 1500 रन 38वें पारी में पूरा कर लिया था. 

NZ vs BAN: ट्रेंट बोल्ट बने 'सुपरमैन', एक हाथ से लपका कैच, बल्लेबाज भी हैरान..देखें Video

शिखर धवन भी वनडे में अपने 1500 रन 38वें पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने 39 पारी में 1500 रन पूरे किए थे. इसके अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर के 1500 रन 43वें पारी में पूरा करने में सफलता पाई थी. 

IND vs ENG: कोहली का विराट धमाका, ग्रीम स्मिथ के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर किया यह कारनामा

बता दें कि केएल राहुल के 108 रन की पारी और ऋषभ पंत की 40 गेंद पर 77 रनों की पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए हैं. इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोहली ने 66 रन की पारी खेली, हार्दिक ने 16 गेंद पर 35 और क्रुणाल पंड्या ने 9 गेंद पर 12 रन बनाए.

इसके अलावा कोहली बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. स्मिथ ने बतौर कप्तान वनडे में 5416 रन बनाए थे. वहीं अब कोहली बतौर कप्तान वनडे में 5442 रन बनाने में सफल हो गए हैं. वैसे वनडे में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग ने बतौर कप्तान वनडे में 234 वनडे मुकाबलों में 8,497 रन बनाए हैं तो वहीं भारत के एम एस धोनी ने बतौर कप्तान वनडे में 200 मैच खेलते हुए 6,641रन बनाए हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com