विज्ञापन
7 months ago

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Qualifier 1: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. 160 रनों के स्कोर का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवरों में ही श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर लक्ष्य हासिल किया. श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों के दम पर नाबाद 58 रन बनाए, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों के दम पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा गुरबाज ने 23 तो सुनील नरेन ने 21 रन बनाए.  हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला.

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए. इस अहम मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. हैदराबाद इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में सात चौके और एक छक्के के दम पर 55 रन बनाए. राहुल हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 32 रनों की पारी खेली तो पैट कमिंस ने आखिरी में महत्वपूर्ण 30 रन बनाए. कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन तो वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट हासिल किए. (Scorecard)

IPL 2024: Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad | KKR vs SRH, straight from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

IPL 2024 LIVE Updates:

13.4 ओवर: छक्का...श्रेयस अय्यर के बल्ले से आया विजयी रन...कोलकाता शान से फाइनल में पहुंची...हैदराबाद को 8 विकेट से हराया...श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद अर्द्धशतकीय पारियां खेली...हैदराबाद के पास हारने के बाद भी एक मौका है...फाइनल में पहुंचने का...

IPL 2024 LIVE Updates:

10.0 ओवर: वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं...और कोलकाता तेजी से रन बना रही है...कोलकाता ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है...कोलकाता फाइनल में पहुंचने के लिए जल्दी में दिख रही है...
कोलकाता 107/2 Venkatesh Iyer 38(19) Shreyas Iyer 14(11)

IPL 2024 LIVE Updates:

हैदराबाद ने कोलकाता को दिया दूसरा झटका, सुनील नरेन 21 रन बनाकर आउट...शॉट बॉल ने एक बार फिर अपना काम किया...लेग साइड में डीप पर तीन खिलाड़ी खड़े थे और सुनील नरेन ने एक को कैच थमाया...नरेन ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए...

IPL 2024 LIVE Updates:

कोलकाता नाइट राइडर्स की तेज शुरुआत...सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी क्रीज पर है...हैदराबाद के गेंदबाज रन रोकने में सफल नहीं हो पा रहे हैं...लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं है...हैदराबाद के गेंदबाजों पर दवाब बढ़ रहा है...
5.0 ओवर: कोलकाता नाइट राइडर्स 57/ V1enkatesh Iyer 12(8) Sunil Narine 12(8)

IPL 2024 LIVE Updates: KKR को पहला झटका...

कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा पहला झटका...टीम को तेज शुरुआत दिलाने के बाद गुरबाज नटराजन का शिकार बने...नटराजन ने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया...गुरबाज ने सीधे कवर पर खड़े फील्डर के हाथों में गेंद मारी...हैदराबाद इस विकेट की तलाश में थी...हालांकि, कोलकाता काफी आगे दिख रही है...गुरबाज ने 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों के दम पर 23 रन बनाए...
3.2 ओवर: कोलकाता नाइट राइडर्स 44/1

KKR vs SRH IPL 2024 LIVE Score:

2.0 ओवर: कोलकाता नाइट राइडर्स जल्दी में दिख रही है...पैट कमिंस के इस ओवर में 20 रन आए हैं...सुनील नरेन के बाद गुरबाज ने पैट कमिंस की गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा...इस ओवर में एक छक्का और तीन चौके आए...

कोलकाता नाइट राइडर्स  26/0.  Rahmanullah Gurbaz 12(9) Sunil Narine 9(3)

KKR vs SRH IPL 2024 LIVE Score:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा शुरू कर दिया है...

KKR vs SRH LIVE Score, IPL 2024:

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर, गुरबाज और नरेन क्रीज़ पर  

IPL 2024 LIVE Updates:

19.3 ओवर: पैट कमिंस आउट..कमिंस कैच आउट हुए.. हैदराबाद की टीम 159 पर ऑल-आउट हुई...हैदराबाद 20 ओवर भी नहीं खेल पाई...जब लग रहा था कि हैदराबाद 150 का स्कोर पार नहीं कर पाएगी, तब अंत में आकर कमिंस ने महत्वपूर्ण 30 रनों की पारी खेली...कोलकाता को आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने के लिए 160 रन बनाने होंगे जो अधिक नहीं है...

सनराइजर्स हैदराबाद 159

IPL 2024 LIVE Updates: पैट कमिंस का शानदार छक्का...

18.5 ओवर: जब लग रहा था कि हैदराबाद शायद ही 20 ओवर खेल पाएगी...तब पैट कमिंस कप्तानी पारी खेल रहे हैं...इस छक्के के साथ ही हैदराबाद के 150 रन पूरे हुए...शॉट थर्ड मेन की दिशा में शानदार छक्का है...हैदराबाद क्या 170 या उससे अधिक के स्कोर पर पहुंच पाएगी...

हैदाराबद 152/9

KKR vs SRH IPL 2024 LIVE Score: हैदराबाद को लगा 9वां झटका...

हैदराबाद को लगा 9वां झटका...भुवनेश्वर कुमार पगबाधा आउट हुए...भुवनेश्वर खाता भी नहीं खोल पाए...वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया...भुवनेश्वर ने रिव्यू लिया...लेकिन फैसला पल्टा नहीं...अंपायर कॉल था और मैदानी अंपायर ने भुवनेश्वर को आउट दिया था...लेंथ बॉल थी और भुवनेश्वर ने इसे गलत लाइन पर खेला...
15.6 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 126/9

IPL 2024 LIVE Updates:

अब्दुल समद आउट...श्रेयस अय्यर ने हर्षित राणा की गेंद पर  लॉन्ग ऑफ पर आसान सा कैच लिया...एक और ऑउटसाइ़ड ऑफ पर स्लोर लेंथ गेंद थी...अब्दुल समद ने अपने कदम चलाए और थोड़ा रूम बनाने का प्रयास किया...लेकिन बल्ले और गेंद का सही कनेक्ट नहीं हुआ...अब्दुल समद ने 12 गेंदों में 16 रन बनाए...उन्होंने दो छक्के लगाए अपनी पारी के दौरान...ताश के पत्तों की तरह हैदराबाद की बल्लेबाजी इस मुकाबले में लड़खड़ाई...
14.4 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 125/8

KKR vs SRH LIVE Score:

सुनील नरेन के अपनी फिरकी का जादू दिखाया...सनवीर सिंह पवेलियन लौटे...दो गेंदों में दो विकेट...गेंद पड़ने के बाद घूमी और सनवीर इसे समझ नहीं पाए...हैदराबाद को सातवां झटका...
13.3 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 121/7

IPL 2024 LIVE Updates: राहुल त्रिपाठी रन आउट

आंद्रे रसेल की शानदार फील्डिंग...राहुल त्रिपाठी रन आउट हुए...अब्दुल समद ने ऑफ के बाहर बेक ऑफ लेंथ गेंद थी...अब्दुल समद ने बैकवर्ड पॉइंट पर रसेल के बाईं ओर खेला...रसेल ने शानदार फील्डिंग की...राहुल त्रिपाठी गेंद को देख रहे थे, जबकि अब्दुल समद ने त्रिपाठी को क्रास किया... गुरबाज़ ने कोई गलती नहीं की...यह हैदराबाद को बड़ी सफलता है क्योंकि सेट बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पवेलियन लौटे...राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के के दम पर 55 रन बनाए...
13.2 ओवर:  हैदराबाद 121/6

KKR vs SRH LIVE Score:

राहुल त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद हैं...हैदराबाद की बड़े मौके पर बल्लेबाजी लड़खड़ाई है...राहुल त्रिपाठी की कोशिश होगी कि वो अब्दुल समद के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक लेकर जाएं...दूसरी तरफ कोलकाता हैदराबाद को 170 के अंदर रोकना चाहेगी...यह इस क्रीज पर औसत से कम स्कोर होगा...

13.0 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 115/5

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score: क्लासेन आउट...

10.6 ओवर: वरुण चक्रवर्ती ने हेनरिक क्लासेन को अपना शिकार बनाया...हेनरिक क्लासेन 21 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए...रिंकू सिंह ने डीप मिड विकेट पर शानदार कैच लपका...कोलकाता ने बड़ी मछली का शिकार किया...क्लासेन ने मैदान के सबसे हिस्से पर स्लॉग शॉर्ट खेला...बल्ले और गेंद का सही कनेक्शन नहीं हुआ और रिंकू ने कोई गलती नहीं की...
हैदराबाद 101/5

10.4 ओवर: राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में जड़ा अर्द्धशतक...राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन का काउंटर अटैक...हैदराबाद की अच्छी वापसी हुई है...

KKR vs SRH LIVE Score: राहुल-क्लासेन के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी

9.4 ओवर: रसेल की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने चौका जड़ा...ऑफ के बाहर गेंद थी...इसके साथ ही क्लासेन और राहुल के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्द्धशतकी साझेदारी हुई...

KKR vs SRH IPL 2024 LIVE Score:

हेनरिक क्लासेन और राहुल त्रिपाठी ने सुनील नरेन के इस ओवर में 18 रन बटोरे हैं और कुछ दवाब कम किया है...दोनों हैदराबाद को वापसी करवाने में लगे हैं...दोनों के कंधों पर हैदराबाद को बड़े लक्ष्य की ओर लेकर जाने की जिम्मेदारी है...
9.0 ओवर: SRH80/4. Heinrich Klaasen 24(15) Rahul Tripathi 39(23)

IPL 2024 LIVE Updates:

यह हैदराबाद का मौजूदा सीजन का पावरप्ले का तीसरा लोएस्ट स्कोर है...इससे पहले उन्होंने हैदराबाद में राजस्थान के खिलाफ 37/2 बनाए थे, जबकि पंजाब के खिलाफ मुल्लनपुर में उन्होंने 40/3 बनाए थे...

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score:

यह दूसरी बार है जब हैदराबाद ने इस सीज़न में पावरप्ले में चार विकेट गंवाए हैं...इससे पहले वो हैदराबाद में बेंगलुरु के खिलाफ 6 ओवर के बाद 62/4 थे...

IPL 2024 LIVE Updates: नई गेंद से खतरनाक मिचेल स्टार्क

आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट
10-भुवनेश्वर कुमार (13 पारी)
9 - मिचेल स्टार्क (12 पारी)*
8 - वैभव अरोड़ा (9 सराय)*
8 - खलील अहमद (14 पारी)
8 - ट्रेंट बोल्ट (13 पारी)

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में संघर्ष कर रही है...टीम ने पहले पावरप्ले में 4 विकेट गंवाए और सिर्फ 45 रन जोड़े...क्रीज पर अभी हेनरिक क्लासेन और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी मौजूद है और टीम को बड़े स्कोर तक लेकर जाने की जिम्मेदारी इन दोनों के कंधों पर है...
6.0 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद  45/4. हेनरिक क्लासेन 5(4) राहुल त्रिपाठी 24(16)

KKR vs SRH IPL 2024 LIVE Score: एक ओवर विकेट...

एक ओवर विकेट...स्टार्क ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए... नितिश रेड्डी के बाद शाहबाद अहमद आउट...स्टार्क आज खतरनाक दिख रहे हैं...स्टार्क हैट्रिक पर हैं...ऑफ साइड पर लेंथ गेंद थी...सहबाज के पैर नहीं चले...एक मोटा अंदरूनी किनारा लगा और गेंद मिडिल स्टंप पर आकर लगी...सहबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए...पांच ओवरों के अंदर ही हैदराबाद ने चार विकेट गंवा दिए हैं...

4.6 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 39/4

IPL 2024 LIVE Updates: नितिश रेड्डी आउट

मिचेल स्टार्क ने नितिश रेड्डी को भेजा पवेलियन...स्टार्क आज खतरनाक नजर आ रहे हैं...कुछ लेंथ गेंदों को आज़माने के बाद स्टार्क ऑफ के बाहर बम्पर के लिए गए...नितीश रेड्डी ने रूम बनाने की कोशिश की...एक बड़ा टॉप-एज लगा...विकेटकीपर गुरबाज ने कोई गलती नहीं की...नितीश रेड्डी 10 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए...
4.5 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 39/4

चार ओवरों का खेल पूरा हुआ...सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज दवाब में दिख रहे हैं...उन्होंने कई लूज शॉट खेले हैं...बड़े मुकाबले में हैदराबाद की बल्लेबाजी संघर्ष करती हुई...
4.0 ओवर: हैदराबाद 33/2

KKR vs SRH IPL 2024 LIVE Score:

2.4 ओवर: कोलकाता ने एक मौका गंवाया...मिचेल स्टार्क की शानदार यॉर्कर थी...त्रिपाठी अपना बल्ला नीचे लाने में लेट हुए...गेंद उनके अंगूठे पर जाकर लगी...स्टार्क ने अपील की...लेकिन वह अधिक आश्वस्त नहीं दिखे...श्रेयस अय्यर ने भी कोई उत्सुकता नहीं दिखाई... अगर कोलकाता रिव्यू का फैसला लेती तो त्रिपाठी आउट होते...

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score:

हैदराबाद को लगा दूसरा झटका.. वैभव अरोड़ा ने अभिषेक शर्मा को अपने जाल में फंसाया...रसेल ने पकड़ा शानदार कैच...हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे...कोलकाता की गेंद से शानदार शुरुआत...लेंथ गेंद थी और अभिषेक इसे जज नहीं कर पाए...गेंद थोड़ा रुककर आई...अभिषेक ने ऑफ साइड पर शॉट खेला लेकिन लपके गए...अभिषेक शर्मा ने 4 गेंदों में बनाए 3 रन...

1.5 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 13/2

IPL 2024 LIVE Updates:

पहला ओवर पूरा हुआ...इस ओवर में हैदराबाद ने बनाए 8 रन...कोलकाता को मिली एक सफलता...

1.0 सनराइजर्स हैदराबाद 8/1

IPL 2024 LIVE Updates: ट्रेविस हेड बोल्ड...

कोलकाता की शानदार शुरुआत...मिचेल स्टार्क ने दूसरी ही गेंद पर ट्रेविस हेड को किया क्लीन बोल्ड...मैच की दूसरी ही गेंद...कोलकाता को इससे अच्छी शुरुआत की उम्मीद नहीं होगी...गेंद मिडिल विकेट पर जाकर लगी...अंदर आती हुई गेंद थी...ट्रेविस हेड ने शॉट खेलना चाहा...गेंद और बल्ले के बीच में बड़ा गैप था...हेड को पवेलियन लौटना होगा...
0.2 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद 0/1

IPL 2024 LIVE Updates:

हैदराबाद ने शुरू की बल्लेबाजी...क्रीज पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी मौजूद...कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने की गेंदबाजी की शुरुआत...

KKR vs SRH LIVE: ऐसे हैं आंकड़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ वर्चस्व रहा है...दोनों टीमें 26 मैचों बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं...कोलकाता ने 17 में जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद केवल 9 मैच ही जीत पाया है...2020 के बाद से कोलकाता का दबदबा और मजबूत है...उन्होंने पिछले चार सीजन में खेले गए 9 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की है...प्लेऑफ के आंकड़ों को देखें तो दोनों टीमें करीब हैं... कोलकाता ने प्लेऑफ में 8 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं, जबकि हैदराबाद ने 5 जीत दर्ज की हैं और 6 हार का सामना करना पड़ा है...

KKR vs SRH LIVE Score: ऐसी है पिच

आउटफील्ड हरा और घना है...स्क्वेयर बाउंड्री दोनों तरफ 63 मीटर और डाउन द ग्राउंड बाउंड्री 70 मीटर है...पिच थोड़ी सूखी लग रही है. यह धीमी गेंदों का इस्तेमाल करने वाले गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकती है...कुछ एरिया में, अच्छी लंबाई के आसपास, थोड़ी नमी है, लेकिन पिच सख्त है...मैथ्यू हेडन का मानना है कि यहां ताकतवर बल्लेबाज अहम भूमिका निभाएंगे, क्योंकि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट लग रहा है...गेंदों में ज्यादा स्पिन नहीं होगी...

IPL 2024 LIVE Updates:

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सीट्यूट : सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट..

टॉस हारने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा,"मुझे गेंदबाजी करना पसंद होगा. मैंने क्यूरेटर से बात की और उन्होंने कहा कि यह मिश्रित मिट्टी है, देखते हैं यह कैसा खेलती है, अच्छे खेल की उम्मीद है. यह महत्वपूर्ण है कि हम गति जारी रखें और वर्तमान में बने रहें. महान उपलब्धि (तालिका में शीर्ष पर रहना) और हर किसी को इस पर गर्व है, हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और यहां क्या होने वाला है, इसके बारे में हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है. हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं..."

KKR vs SRH LIVE Score:

टॉस जीतने के बाद पैट कमिंस ने कहा,"हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी होगी, विकेट अच्छा लग रहा है और हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है. बल्लेबाजी समूह हमारे लिए अद्भुत रहा है और उम्मीद है कि आज रात भी ऐसा ही होगा. हम पिछले गेम की तरह ही इस मैच में भी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रहे हैं."

LIVE Score:

पैट कमिंस ने जीता टॉस...सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है...

IPL 2024 LIVE Updates:

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच में टी20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर सकते हैं...वह यह उपलब्धि हासिल करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं...इससे पहले, वह पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला... हालांकि, अब उनका लक्ष्य बड़ी उपलब्धि दर्ज करना होगा...भुवनेश्वर कुमार इस मैदान पर काफी असरदार नजर आए हैं...

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score:

कोलताता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है...ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने जा रहा है...दोनों ही टीमें टक्कर की हैं...हालांकि, कोलकाता के लिए यह इतना आसान नहीं होगा...क्योंकि सुनील नरेल इस मैदान पर बल्ले से संघर्ष करते नजर आए हैं...जबकि रसेल ने गेंद से इस मैदान पर संघर्ष किया है...

KKR vs SRH IPL 2024 LIVE Score:

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर...अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे के आमने-सामने हैं....आज जो टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंचेगी...दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह आज ही फाइनल का टिकट हासिल करें...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com