विज्ञापन
4 years ago

KKR vs CSK Match Updates : आईपीएल-2020 (IPL 2020) के मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बल्‍लेबाजों ने आज निराशाजनक प्रदर्शन किया और कोलकाता नाइ‍टराइडर्स के खिलाफ (KKR vs CSK)  टीम को 10 रन की हार का सामना करना पड़ा. अबू धाबी में खेले गए इस मैच में चेन्‍नई के गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम देते हुए केकेआर को 20 ओवर्स में 167 रन के स्‍कोर पर सीमित कर दिया था लेकिन बल्‍लेबाजों ने गैरजिम्‍मेदाराना प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया. शेन वॉटसन (50 रन, 40 गेंद, छह चौके और एक छक्‍का) जब तक विकेट पर थे, CSK की टीम जीत की ओर मजबूती से आगे बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन वॉटसन के 14वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर आउट होते ही स्थिति में नाटकीय बदलाव आया और टीम ने जल्‍द ही एमएस धोनी और सैम कुरेन के विकेट गंवा दिए. आगे के बल्‍लेबाजों पर दबाव बढ़ता गया और पूरी टीम 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई और जीत की ओर बढ़ते-बढ़ते मैच हार गई. जडेजा 21 और केदार जाधव 7 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले, कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर राहुल त्रिपाठी (51 गेंदों पर 81 रन, आठ चौके और तीन छक्‍के) ने आज तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन इसके बावजूद दिनेश कार्तिक की टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ (KKR vs CSK) 20 ओवर्स में 167 रन ही बना सकी थी. केकेेेेआर का आखिरी विकेट पारी की आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती के रूप में गिरा जो रन आउट हुए. अबू धाबी के मैदान पर आज केकेआर के कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया. आज के मैच में केकेआर के लिए केवल राहुल त्रिपाठी ही अकेले संघर्ष करते नजर आए, कोलकाता के अन्‍य सभी बल्‍लेबाज नाकाम रहे. राहुल के अलावा सुनील नरेन और पैट कमिंस ने 17-17 रन का योगदान दिया. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. सैम कुरेन, शारदुल ठाकुर और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के खाते में दो-दो विकेट आए.

केकेआर के लिए 51 गेंदों पर 81 रन की पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे आज की इस जीत के बाद केकेआर की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ (छह अंक) अंकतालिका में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. आरसीबी के भी केकेआर के बराबर छह अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में केकेआर बेहतर स्थिति में है. दूसरी ओर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की यह छह मैचों में चौथी हार रही और 4 अंक के साथ फिलहाल वह पांचवें स्‍थान पर है. सनराइजर्स और राजस्‍थान के भी चार-चार अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में चेन्‍नई अभी बेहतर स्थिति में है.( Scorecard)

IPL 2020 Match Between Kolkata Knight Riders And Chennai Super Kings, Straight From The Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi

KKR vs CSK Live: रोमांचक मैच में 10 रन से जीता CSK
20वां ओवर...गेंदबाज आंद्रे रसेल, पहली गेंद- जाधव कोई रन नहीं बना पाए, दूसरी गेंद-जाधव फिर कोई रन नहीं बना सके, तीसरी गेंद-जाधव ने सिंगल लिया. मैच में CSK की हार तय हो चुकी है. चौथी गेंद-जडेजा का 6. लेकिन मैच पहले ही केकेआर के पक्ष में जा चुका है, पांचवीं गेंद- जडेजा का 4...आखिरी गेंद पर CSK को चाहिए 15 रन, आखिरी गेंद पर भी जडेजा का चौका, ओवर में बने 15 रन...20 ओवर में चेन्‍नई का स्‍कोर 157/5, मैच में 10 रन से जीता केकेआर..

KKR vs CSK Live: आखिरी ओवर में सीएसके को चाहिए 26 रन
19.5 ओवर, रवींद्र जडेजा का डीप बैकवर्ड प्‍वाइंट से चौका. ओवर में बने 10 रन. आखिरी ओवर में CSK को चाहिए 26 रन
KKR vs CSK Live: केदार जाधव का चौका
19.1 ओवर, सुनील नरेन को केदार जाधव ने पुल करके जड़ा जबर्दस्‍त चौका. सीएसके खेमे में कुछ राहत
KKR vs CSK Live: रसेल का अच्‍छा ओवर, बने केवल 3 रन
18वां ओवर, नए बल्‍लेबाज रवींद्र जडेजा..वॉटसन के आउट होने के साथ ही मैच में सीएसके की स्थिति में नाटकीय बदलाव आया है और टीम ने धोनी और सैम कुरेन के विकेट जल्दी-जल्‍दी गंवा दिए. रसेल के ओवर में बने केवल 3 रन. 18 ओवर के बाद 132/5. दो ओवर में 36 रन की जरूरत.

KKR vs CSK Live: विकेट! सैम कुरेन आउट, चेन्‍नई् की मुश्किलें बढ़ीं
17.1 ओवर, तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने पहली ही ही गेंद पर विकेट लिया. सैम कुरेन (17) आउट. कैच इयोन मार्गन ने पकड़ा 
KKR vs CSK Live: बड़ा विकेट! धोनी बोल्‍ड चक्रवर्ती 11
16.2 ओवर, वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर धोनी (11 रन, 12 गेंद एक चौका) बोल्‍ड. गेंद को मिडविकेट के ऊपर से उड़ाना चाह रहे थे. चेन्‍नई के खेमे में सन्‍नाटा. नए बल्‍लेबाज केदार जाधव. ओवर में बने केवल 5 रन. स्‍कोर 129/4. आखिरी चार ओवर में CSK को 39 रन की दरकार.
KKR vs CSK Live: एमएस धोनी का 4
16.1 ओवर, वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर धोनी का कट शॉट से 4...
KKR vs CSK Live: कुरैन ने 6 और फिर 4
16वां ओवर..बढ़ते दबाव के बीच सुनील नरेन की गेंद पर सैम कुरेन का चौथी गेंद पर 6 और पांचवी गेंद पर 4..ओवर में आए 14 रन. 16 ओवर के बाद स्‍कोर 124/3. कुरेन 16 रन पर पहुंचे.
KKR vs CSK Live: आखिरी पांच ओवर में चाहिए 58 रन
क्‍या वॉटसन का विकेट गिरने से केकेआर के लिए स्थिति बदलेगी.... अब क्रीज पर CSK के दो नए बल्‍लेबाज धोनी और कुरेन हैं. CSK के लिए फिलहाल रन सिंगल-डबल के रूप में आ रहे हैं. 15 ओवर के बाद स्‍कोर 110/3.
KKR vs CSK Live: विकेट! रिव्‍यू लेने के बाद भी नहीं बच पाए वॉटसन
13.1 ओवर, सुनील नरेन की गेंद पर ग्राउंड अंपायर ने वॉटसन (50) को LBW दिया, बल्‍लेबाज ने लिया रिव्‍यू. फैसला गेंदबाज के पक्ष में आया. अहम मौके पर मिली केकेआर को तीसरा विकेट. नए बल्‍लेबाज सैम कुरेन.14 ओवर में 104/3. धोनी 1 और करेन 3 रन पर.
KKR vs CSK Live: 39 गेंदों पर बना वॉटसन का अर्धशतक
12.5 ओवर, नागरकोटी की गेंद पर सिंगल लेकर वॉटसन ने अर्धशतक पूरा किया, 39 गेंदों पर छह चौके व एक छक्‍का लगाया. 13 ओवर में स्‍कोर 101/2. 
KKR vs CSK Live: विकेट! अंबाती रायुडू आउट
12.1 ओवर, केकेआर को दूसरी सफलता, रायुडु (30 रन, 27 गेंद, तीन चौके) आउट ..नागरकोटी की गेंद पर कैच शुभमन गिल ने पकड़ा. नए बल्‍लेबाज एमएस धोनी.
KKR vs CSK Live: वॉटसन अर्धशतक से एक रन दूर
12वां ओवर..सुनील नरेन क्रीज पर...केकेआर को विकेट की तलाश...मैच तेजी से उसकी पकड़ से निकल रहा है. ओवर में 5 रन बने. 12 ओवर में स्‍कोर 99/1. वॉटसन 49 रन पर
KKR vs CSK Live: 10 ओवर में 90/1
9.6 ओवर...वॉटसन के एक और चौके के साथ ओवर का समापन. ओवर में 12 रन बने. 10 ओवर के बाद स्‍कोर 90/1 वॉटसन 47 और रायुडू 24 रन पर. शेष 10 ओवर में टीम को 78 रन की जरूरत. फिलहाल तो चेन्‍नई मजबूती से लक्ष्‍य की ओर बढ़ रही.
KKR vs CSK Live: नागरकोटी को शेन वॉटसन का 4..
9.3 ओवर...नागरकोटी को वॉटसन का डीप मिडविकेट एरिया में चौका..दोनों बल्‍लेबाजों के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.
KKR vs CSK Live: शेन वॉटसन का 4..
8.1 ओवर...वरुण चक्रवर्ती को स्‍वागत वॉटसन ने चौका लगाकर किया...घुटने के बल बैठकर गेंद को फाइन लेग में बाउंड्री के बाहर भेजा.9 ओवर में 78/1. ओवर में 9 रन बने 

KKR vs CSK Live: रायुडू का 4
7.3 ओवर...तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को रायुडु का डीप एक्‍स्‍ट्रा कवर एरिया में 4..तेजी से बढ़ रहा CSK का स्‍कोर. केकेआर को विकेट की दरकार. स्‍कोर 8 ओवर में 69/1. वॉटसन 30 और रायुडू 20 रन पर
KKR vs CSK Live: रायुडू का 4
6.6 ओवर..रहस्‍यमयी बॉलर वरुण चक्रवर्ती को रायुडू का 4...सात ओवर के बाद स्‍कोर 62/1 
KKR vs CSK Live: वॉटसन ने अब जड़ा 6
5.3 ओवर..शिवम मावी की अगली गेंद पर वॉटसन का Maximum, इस छक्‍के के साथ टीम के 50 रन पूरे. ओवर में बने 13 रन, पावरप्‍ले (6 ओवर में) स्‍कोर 54/1. वॉटसन 26 और रायुडु 9 रन पर. 
KKR vs CSK Live: वॉटसन आ रहे रंग में..जड़ा चौका
5.2 ओवर..शिवम मावी को वॉटसन का चौका, स्‍क्‍वेयर लेग एरिया पर शॉट लगाकर हासिल की बाउंड्री
KKR vs CSK Live: रायुडु का पहला चौका
4.3 ओवर...रायुडू का पहला चौका, गेंदबाज हैं कमिंस. पांच ओवर में स्‍कोर 41/1.
KKR vs CSK Live: विकेट....डु प्‍लेसिस आउट
3.4 ओवर...केकेआर को पहली कामयाबी शिवम मावी ने डु प्‍लेसिस (17) को आउट करके दिलाई. टीम को इस‍ विकेट की सख्‍त जरूरत थी, विकेटकीपर कार्तिक ने पकड़ा कैच. नए बल्‍लेबाज अंबाटी रायुडु. चार ओवर में स्‍कोर 32/1.
KKR vs CSK Live: वॉटसन का 4....
3.2 ओवर...अब बारी वॉटसन की, शिवम मावी की गेंद पर 4..CSK का स्‍कोर तेजी से आगे बढ़ रहा.. 
KKR vs CSK Live: डु प्‍लेसिस का 4....
2.5  ओवर...डुप्‍लेसिस का 4...कमिंस ने गेंद को शॉर्ट ऑफ लेंथ रखा, बल्‍लेबाज ने पुल करके मिडविकेट एरिया में जड़ा चौका.
KKR vs CSK Live: डु प्‍लेसिस का एक और 4
1.6 ओवर...डुप्‍लेसिस का शिवम मावी की अगली गेंद पर एक और 4...गेंद स्‍क्‍वेयर लेग बाउंड्री से बाहर. ओवर में 12 रन बने. दो ओवर के बाद स्‍कोर 18/0. डु प्‍लेसिस 11 और वॉटसन 7 रन पर.
KKR vs CSK Live: डु प्‍लेसिस का 4
1.5 ओवर...डुप्‍लेसिस का शिवम मावी को मिडऑफ के ऊपर से चौका..
KKR vs CSK Live: CSK के वॉटसन का 4
0.6 ओवर...शेन वॉटसन का पैट कमिंस की गेंद पर कवर्स से चौका. शेन वॉटसन के साथ डु प्‍लेसिस क्रीज पर हैं. एक ओवर के बाद स्‍कोर 6/0 
KKR vs CSK Live: केकेआर 167 रन बनाकर आउट
19.5 ओवर...शिवम मावी (0) आउट. ब्रावो की गेंद पर विकेटकीपर धोनी ने पकड़ा कैच..केकेआर को नौवां झटका. 20 ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर 167 रन बनाकर आउट, आखिरी विकेट वरुण चक्रवर्ती (1)के रूप में गिरा, वे रन आउट हुए . पैट कमिंस 17 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के आगे 168 का टारगेट.
KKR vs CSK Live: केकेआर 167 रन बनाकर आउट
19.5 ओवर...शिवम मावी (0) आउट. ब्रावो की गेंद पर विकेटकीपर धोनी ने पकड़ा कैच..केकेआर को नौवां झटका. 20 ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर 167 रन बनाकर आउट, आखिरी विकेट वरुण चक्रवर्ती (1)के रूप में गिरा, वे रन आउट हुए . पैट कमिंस 17 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के आगे 168 का टारगेट.
KKR vs CSK Live: विकेट..कमलेश नागरकोटी आउट
19.2 ओवर, नए बल्‍लेबाज कमलेश नागरकोटी (0) आउट..ब्रावो ने डु प्‍लेसिस से कैच कराया. केकेआर को आठवां झटका
KKR vs CSK Live: विकेट..दिनेश कार्तिक आउट
18.6 ओवर, कार्तिक (12 रन, 12 गेंद) अगली गेंद पर आउट..कैच शारदुल ठाकुर ने पकड़ा. केकेआर को सातवां झटका
KKR vs CSK Live: दिनेश कार्तिक का चौका
18.5 ओवर, सैम कुरेन को दिनेश  कार्तिक का चौका...
KKR vs CSK: कमिंस का छक्‍का..
17.6 ओवर, शारदुल ठाकुर को मिडविकेट और लांग आन के बीच से छक्‍का जड़ा कमिंस ने. इसी के साथ केकेआकर के 150 रन पूरे.ओवर में बने एक वाइड सहित 14 रन. 18 ओवर में स्‍कोर 154/6.
KKR vs CSK: कमिंस ने जड़ा चौका..
17.4 ओवर, शारदुल ठाकुर को मिडविकेट एरिया में पैट कमिंस का 4..
KKR vs CSK: चौका लगाने के बाद राहुल त्रिपाठी आउट
17वां ओवर..तीसरी गेंद पर ब्रावो को राहुल त्रिपाठी का चौका....लेकिन 5वीं गेंद पर त्रिपाठी (81 रन, 51 गेंद, आठ चौके और तीन छक्‍के) आउट. केकेआर के लिए बहुत बड़ा झटका. 10 ओवर के बाद केकेआर ने न केवल चार विकेट गंवाए हैं बल्कि टीम के रनों की गति भी थम गई है. इस लिहाज से अब कप्‍तान दिनेश कार्तिक पर बड़ी जिम्‍मेदारी. नए बल्‍लेबाज पैट कमिंस, 17 ओवर में स्‍कोर 140/6.
KKR vs CSK: विकेट...आंद्रे रसेल कै. धोनी बो. शारदुल 2
15.1 ओवर, केकेआर को बड़ा झटका, आंद्रे रसेल (2 रन, 4 गेंद) 'धमाका' करने से पहले ही आउट. शारदुल की गेंद पर विकेटकीपर धोनी ने कैच पकड़ा, सीएसके खेमे में खुशी की लहर.16 ओवर में 133/5.नए बल्‍लेबाज कप्‍तान दिनेश कार्तिक.
KKR vs CSK: राहुल त्रिपाठी का पहली गेंद पर 4, चौथी पर 6..
15वां ओवर, अटैकिंग मोड में राहुल त्रिपाठी, पहली गेंद पर 4 और चौथी गेंद पर 6. ओवर में बने 14 रन. राहुल त्रिपाठी 74 और आंद्रे रसेल 2 रन पर. स्‍कोर 128/4.
KKR vs CSK: केकेआर को चौथा झटका, इयोन मोर्गन आउट
13.6 ओवर, गेंदबाज सैम कुरेन ने आखिरी गेंद पर मोर्गन (7) को विकेटकीपर धोनी से कैच कराया. एक छोर पर राहुल त्रिपाठी डटे हुए हैं और दूसरे छोर से विकेट गिर रहे हैं. 14 ओवर में स्‍कोर 114/4
KKR vs CSK: कर्ण शर्मा का शानदार स्‍पैल पूरा
13वां ओवर, कर्ण शर्मा का खिलाना का फैसला चेन्‍नई के लिए शानदार रहा है. उनका एक और अच्‍छा ओवर, केवल चार रन बने. चार ओवर के स्‍पैल में 25 रन देकर दो विकेट लिए. 
KKR vs CSK: मोर्गन का 4..केकेआर के 100 रन पूरे
11.1 ओवर, नए बल्‍लेबाज मोर्गन का शारदुल की गेंद पर चौका...केकेआर के 100 रन पूरे..ओवर में 7 रन आए, स्‍कोर 12 ओवर में 105/3. राहुल 56 और मोर्गन 4 रन पर 
विकेट...सुनील नरेन कै. डुप्‍लेसिस बो. कर्ण 17
10.6 ओवर, कर्ण शर्मा की दूसरी सफलता, सुनील नरेन (17 रन, 9 गेंद, एक चौका, एक छक्‍का) को डु प्‍लेसिस से कैच कराया. ओवर में आए केवल 5 रन, स्‍कोर 98/3 
KKR vs CSK: सुनील नरेन ने 6... और अगली गेंद पर जड़ा 4
9.4 ओवर, सुनील नरेन का छक्‍का और अगली गेंद पर ब्रावो के जख्‍मों पर नमक छिड़कते हुए जड़ा चौका. ओवर में 19 रन बने. 10 ओवर में स्‍कोर 93/2. राहुल 53 और नरेन 15 रन पर
KKR vs CSK: राहुल त्रिपाठी का 4...अर्धशतक पूरा किया
9.2 ओवर, ब्रावो को राहुल का चौका, अर्धशतक पूरा किया. 31 गेंदों पर छह चौके और दो छक्‍के लगाए.

केकेआर को लगा दूसरा झटका, राणा आउट
8.1 ओवर, नीतीश राणा (9)आउट, केकेआर को दूसरा झटका, कर्ण शर्मा ने रवींद्र जडेजा से कैच कराया. नए बल्‍लेबाज सुनील नरेन.9 ओवर में 74/2. राहुल त्रिपाठी 48 रन पर 
KKR vs CSK: ब्रावो का कसा हुआ ओवर
सातवां ओवर, ब्रावो ने दिए केवल 6 रन, स्‍कोर 70/1.  राहुल त्रिपाठी हैं 46 रन पर 
KKR vs CSK Live: त्रिपाठी का एक और छक्‍का
6.4 ओवर, गेंदबाजी कर रहे हैं लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ..राहुल त्रिपाठी रुककर नहीं खेलने वाले, जड़ा छक्‍का..ओवर में बने 12 रन, स्‍कोर सात ओवर के बाद 64/1. राहुल 22 गेंदों पर बना चुके हैं 41 रन. राणा के आठ गेंदों पर हैं 8 रन.
राहुल ने जड़ा पारी का पहला छक्‍का
5.4 ओवर, दीपक चाहर की नकल बॉल को राहुल ने दी नसीहत, जड़ा छक्‍का, अगली गेंद वाइड और केकेआर के 50 रन पूरे. पावर प्‍ले (छह ओवर) के बाद स्‍कोर 52/1.

नीतीश राणा का 4
4.4 ओवर, अपनी दूसरी ही गेंद पर नीतीश राणा का 4..पांच ओवर के बाद स्‍कोर 41/1. राहुल 23 और राणा 4.

विकेट! शुममन गिल कै. धोनी बो. शारदुल 11
4.2 ओवर, शारदुल ठाकुर ने दिलाई CSK को पहली कामयाबी, शुभमन गिल को विकेट के पीछे कैच कराया. नए बल्‍लेबाज नीतीश राणा.
राहुल को रोकना होगा CSK को
3.6 ओवर, राहुल को रोकना होगा सीएसके के बॉलर्स को. लांग ऑफ एरिया में मारा चौका. ओवर में 11 रन आए. स्‍कोर 36/0. राहुल 14 बॉल पर बना चुके 23 रन, शुभमन के 10 बॉल पर हैं 11 रन. 
चौके पर चौके लगा रहे राहुल त्रिपाठी
3.2 ओवर, राहुल त्रिपाठी आक्रामक मूड में आ चुके हैं, सैम कुरेन को फाइन लेग में चौका. केकेआर का तेजी से बढ़ रहा स्‍कोर. राहुल की चौथा चौका.
त्रिपाठी भी रंग में, जड़े लगातार गेंदों पर चौके
2.5 ओवर, अब बारी राहुल त्रिपाठी की, जड़ा चौका...शारदुल ठाकुर भरपूर प्रयास के बावजूद गेंद को बाउंड्री टच करने नहीं रोक सके. ओवर की आखिरी गेंद पर फाइन लेग में एक और चौका.. 15 रन का ओवर, तीन ओवर के बाद 25/0.
शुमभन गिल का पहला 4..
2.3 ओवर, दीपक चाहर की गेंद पर शुभमन गिल का मिडविकेट बाउंड्री पर चौका. यह बल्‍लेबाज की पहली बाउंड्री..
दो ओवर के बाद 10/0
सैम कुरेन ने फेंका सीएसके के लिए दूसरा ओवर, तीन रन बने.

पहली ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी का 4..
सीएसके के लिए गेंदबाजी की शुरुआत दीपक चाहर ने की, पहली गेंद वाइड..अगली गेंद पर फ्लिक करके राहुल त्रिपाठी ने जड़ा चौका.केकेआर के शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी क्रीज पर है.एक ओवर के बाद केकेआर 7/0.
बर्थडे को यादगार बनाना चाहेंगे ब्रावो
चेन्‍नई के स्‍टार प्‍लेयर ड्वेन ब्रावो का आज बर्थडे है, वे निश्चित रूप से इस मौके को अपने और टीम के लिए यादगार बनाना चाहेंगे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्‍लेसिस, अंबाटी रायुडु, एमएस धोनी (कप्‍तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन, शारदुल ठाकुर, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा.
कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्र रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्‍तान), इयोन मोर्गन, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.
KKR vs CSK Live: CSK की प्‍लेइंग XI में एक बदलाव
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम ने एक बदलाव किया है. पीयूष चावला की जगह कर्ण शर्मा को प्‍लेइंग XI में जगह मिली है, केकेआर ने पिछले मैच की अपनी प्‍लेइंग XI में कोई चेंज नहीं किया है.
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी
मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता है और पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया है.

दोनों टीमों का अब तक का सफर
सीएसके की टीम ने आईपीएल 2020 में अब तक मुंबई इंडियंस और किंग्‍स इलेवन पंजाब को हराया है जबकि राजस्‍थान रॉयल्‍स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद से उसे हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्‍थान रॉयल्‍स को हराया है जबकि मुंबई इंडियंस व दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा है.
KKR vs CSK Live: हैलो...आपका स्‍वागत है
हैलो..आईपीएल 2020 के अंतर्गत आज कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के मैच की लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है. चेन्‍नई की टीम ने अब तक पांच मैचों में दो जीत हासिल की है जबकि कोलकाता ने चार मैचों में दो जीत हासिल की हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: