KKR vs CSK Match Updates : आईपीएल-2020 (IPL 2020) के मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने आज निराशाजनक प्रदर्शन किया और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ (KKR vs CSK) टीम को 10 रन की हार का सामना करना पड़ा. अबू धाबी में खेले गए इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम देते हुए केकेआर को 20 ओवर्स में 167 रन के स्कोर पर सीमित कर दिया था लेकिन बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया. शेन वॉटसन (50 रन, 40 गेंद, छह चौके और एक छक्का) जब तक विकेट पर थे, CSK की टीम जीत की ओर मजबूती से आगे बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन वॉटसन के 14वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर आउट होते ही स्थिति में नाटकीय बदलाव आया और टीम ने जल्द ही एमएस धोनी और सैम कुरेन के विकेट गंवा दिए. आगे के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता गया और पूरी टीम 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई और जीत की ओर बढ़ते-बढ़ते मैच हार गई. जडेजा 21 और केदार जाधव 7 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले, कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर राहुल त्रिपाठी (51 गेंदों पर 81 रन, आठ चौके और तीन छक्के) ने आज तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन इसके बावजूद दिनेश कार्तिक की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ (KKR vs CSK) 20 ओवर्स में 167 रन ही बना सकी थी. केकेेेेआर का आखिरी विकेट पारी की आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती के रूप में गिरा जो रन आउट हुए. अबू धाबी के मैदान पर आज केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया. आज के मैच में केकेआर के लिए केवल राहुल त्रिपाठी ही अकेले संघर्ष करते नजर आए, कोलकाता के अन्य सभी बल्लेबाज नाकाम रहे. राहुल के अलावा सुनील नरेन और पैट कमिंस ने 17-17 रन का योगदान दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. सैम कुरेन, शारदुल ठाकुर और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के खाते में दो-दो विकेट आए.
केकेआर के लिए 51 गेंदों पर 81 रन की पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी प्लेयर ऑफ द मैच रहे आज की इस जीत के बाद केकेआर की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ (छह अंक) अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी के भी केकेआर के बराबर छह अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में केकेआर बेहतर स्थिति में है. दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स की यह छह मैचों में चौथी हार रही और 4 अंक के साथ फिलहाल वह पांचवें स्थान पर है. सनराइजर्स और राजस्थान के भी चार-चार अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में चेन्नई अभी बेहतर स्थिति में है.( Scorecard)
IPL 2020 Match Between Kolkata Knight Riders And Chennai Super Kings, Straight From The Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi
That's that from Match 21. @KKRiders win by 10 runs against #CSK.#Dream11IPL pic.twitter.com/wji9rmsowC
- IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
Innings Break!
- IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
Three wickets from Bravo and two wickets apiece from Curran, Karn Sharma and Shardul Thakur as #KKR are all out for 167.
Live - https://t.co/t7AbaZK1gI #Dream11IPL pic.twitter.com/njgUvN4qd6
At the end of the powerplay, #KKR are 52/1
- IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
Live - https://t.co/t7AbaZK1gI #Dream11IPL pic.twitter.com/bwwOsIdOys
चेन्नई के स्टार प्लेयर ड्वेन ब्रावो का आज बर्थडे है, वे निश्चित रूप से इस मौके को अपने और टीम के लिए यादगार बनाना चाहेंगे.
#KKR have won the toss and they will bat first against #CSK.#Dream11IPL pic.twitter.com/7iDHNesmDv
- IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020