
- कायरन पोलार्ड ने MLC 2025 में 70 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा.
- पोलार्ड ने 39 गेंदों पर 70 रन बनाए और धमाका कर दिया.
- पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
- पोलार्ड ने एलेक्स हेल्स को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है.
Kieron Pollard record: मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में कायरन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया है. टूर्नामेंट के 21वें मैच में एम आई न्यूयॉर्क को टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. भले ही एम आई न्यूयॉर्क की टीम हार गई लेकिन पोलार्ड ने 70 रन की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया. कायरन पोलार्ड ने मैच में केवल 39 गेंद पर 70 रन की पारी खेली, अपनी पारी में पोलार्ड ने 5 चौके और 5 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अब पोलार्ड क्रिस गेल के बाद टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसा कर पोलार्ड ने एलेक्स हेल्स को पछाड़ दिया है. हेल्स ने टी-20 में 13735 रन बनाए थे.
T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Highest run-scorer in T20 cricket history)
14,562 – क्रिस गेल (455 पारी)
13,738* – कीरोन पोलार्ड (624 पारी)
13,735 – एलेक्स हेल्स (497 पारी)
13,571 – शोएब मलिक (515 पारी)
13,543 – विराट कोहली (397 पारी)
इसके अलावा पोलार्ड 700 से ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी हैं. पोलार्ड ने अबतक 702 टी20 मैचों की 624 पारियों में 13,738 रन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. टी20 में पोलार्ड के नाम एक शतक और 62 अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
वहीं, इस मैच के बात करें तो टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाए थे. जिसके बाद एमआई न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में 184/9 का स्कोर ही बना सकी. इस तरह से टेक्सास सुपर किंग्स इस मैच को 39 रन से जीतने में सफल रही. पोलार्ड ने जहां अपनी टीम के लिए 70 रन की पारी खेली तो वहीं, टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 53 गेंद पर 103 रन की नाबाद पारी खेली. फाफ को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं