विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2017

वेस्टइंडीज को लगा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैचों से हटे कीरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई है. टीम ने दोनों टेस्ट चार दिन के भीतर गंवाए, जबकि तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी मेजबान टीम ने जीत ली.

वेस्टइंडीज को लगा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैचों से हटे कीरोन पोलार्ड
कैरेबियाई धुरंधर कीरोन पोलार्ड. (फाइल फोटो)
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा जब शीर्ष ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड 'निजी कारणों' से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से हट गए. टीम अधिकारियों ने पोलार्ड के बाहर होने की पुष्टि की. इससे पहले चोटिल होने के कारण रोन्सफोर्ड बीटन को भी टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था.

यह भी पढ़ें : ब्रावो, पोलार्ड का न होना बड़ा नुकसान : होल्डर

वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई है. टीम ने दोनों टेस्ट चार दिन के भीतर गंवाए, जबकि तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी मेजबान टीम ने आसानी से 3-0 से जीत ली. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, 'बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायेर कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे जो निजी कारणों से अनुपलब्ध हैं.'

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


उन्होंने कहा, 'बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल तेज गेंदबाज रोन्सफोर्ड बीटन की जगह लेंगे जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण स्वदेश लौटना पड़ रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: